लखनऊ डायरी के लिए परफेक्ट है अनन्या पांडे का अनारकली सूट

लखनऊ में फिल्म ‘लाइगर’ के प्रमोशन के दौरान अनन्या पांडे रेड ब्राइट अनारकली सूट में अमेज़िंग लग रही थीं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

हम सब जानते हैं अनन्या पांडे अपने फैशन या स्टाइल को लेकर अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं. अनन्या हर आउटफिट में कमाल की लगती हैं साथ ही वह कभी भी अपने स्टाइल को लेकर किसी से पीछे नहीं रहती. कुछ ही दिनों में अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर' रिलीज़ होने वाली है, जिसके चलते अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा ‘लाइगर' के प्रमोशन में काफी बिज़ी हैं. अनन्या पांडे ने लखनऊ में ‘लाइगर' के प्रमोशन के लिए रेड कलर का अनारकली सूट पहना था, हमेशा की तरह इस इंडियन वियर में भी वह काफी स्टनिंग लग रही थीं. क्लोथिंग ब्रांड देवनागरी का यह खूबसूरत अनारकली सूट अनन्या पांडे पर और भी खूबसूरत लग रहा था. अनारकली सूट में गोल्ड एम्ब्रॉयडरी के साथ ज़री का बॉर्डर था, जो इस सूट को काफी अट्रैक्टिव बना रहा था. अनन्या पांडे ने इस सूट के साथ स्ट्रेट फिट पैंट कैरी की थी. उनके शिफॉन दुपट्टे में भी ज़री बॉर्डर और पट्टी बॉर्डर था. अनन्या पांडे ने इस ट्रेडिशनल आउटफिट पर लूज़ बन बनाया था, साथ ही उन्होंने ट्रेडिशनल इयरिंग्स, रेड बिंदी और आइवरी मोजड़ी से अपना लुक कम्पलीट किया था. 

अनन्या पांडे का एथनिक फैशन उनके वेस्टर्न आउटफिट को टक्कर देता है. चाहे वह एथनिक आउटफिट कैरी करें या फिर वेस्टर्न, वह हर लुक में अट्रैक्टिव लगती हैं. हाल ही में हुए एक फोटोशूट में अनन्या पांडे ने डिजाइनर अनीता डोंगरे के पेस्टल पैलेट लहंगे को पहना था, जो उन पर बहुत जच रहा था. लहंगे में स्ट्रैपी चोली के साथ लीफ मोटिफ्स की एम्ब्रॉयडरी थी, और लहंगा स्कर्ट में बॉर्डर पर मोटिफ्स और फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी के साथ खूबसूरत फ्लेयर था. अनन्या पांडे ने एक्सेसरीज़ के लिए ट्रेडिशनल झुमका और स्टेटमेंट रिंग चुनी थी. खुले बालों के साथ अनन्या का ग्लैम मेकअप उनकी आंखों को पूरी तरह से डिफाइन कर रहा था, साथ ही रोज़ी चीक्स और पिंक लिप्स के साथ उन्होंने अपना ट्रेडिशनल लुक कम्पलीट किया था. वह इस लुक में काफी क्यूट लग रही थीं. 

Advertisement

Advertisement

हर इवेंट में अनन्या काफी फैशनेबल नज़र आती हैं. एक प्रमोशनल इवेंट में उन्हें ब्लैक लहंगा पहने हुए देखा गया था, जिसमें हाई वेस्टलाइन और प्लीट डिटेलिंग थी. आउटफिट के लेयर्ड फ्लेयर्ड स्टाइल ने अनन्या के लुक में एक स्टाइलिश लुक जोड़ दिया था. अनन्या पांडे ने लहंगे के साथ शीर दुपट्टा कैरी किया था, जिसमें ज़री बॉर्डर था. इस डिज़ाइनर लहंगे के साथ उन्होंने ट्रेडिशनल बैंगल्स और इयरिंग्स कैरी किए थे, जो उन पर बिल्कुल परफेक्ट लग रहे थे. ग्लैम मेकअप के लिए उन्होंने कोहल आईज़, शिमरी आईलिड और ग्लॉसी लिप टिंट अप्लाई किया था. इस आउटफिट ने अनन्या और भी खूबसूरत लग रही थीं.

Advertisement
Advertisement

ज़ाहिर है अनन्या पांडे वेस्टर्न में खूबसूरत तो लगती ही हैं साथ ही वह ट्रेडिशनल लुक में भी काफी अट्रैक्टिव और अमेज़िंग लगती हैं.

Featured Video Of The Day
US में आ सकता है ऐसा Law जिससे छात्र पढ़ाई के बाद नहीं हासिल कर पाएंगे नौकरी का Work Experience
Topics mentioned in this article