सिंपल ब्लैक ब्लेज़र में अनन्या पांडे का ग्लैमरस अंदाज़

अनन्या पांडे के ड्रेसिंग सेंस ने पावर ड्रेसिंग स्टाइल को नए मुकाम पर पहुंचा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अनन्या पांडे की बिकनी और ब्लेजर पेयरिंग है गज़ब का फ्यूजन

अगर आपको लगता है कि बिकनी सिर्फ समुद्र किनारे पहनने के लिए होती है तो अनन्या पांडे का ये लुक आपकी सोच को बदलकर रख देगा.  अनन्या का ये स्टाइल जबरदस्त है, स्लीक ब्लैक बिकनी को सिंपल ब्लैक ब्लेज़र के साथ पहनकर आप इसे ऑफिस लुक दे सकती हैं जो काफी ग्लैमरस भी है. अनन्या पांडे चिक ब्लैक स्किम्स बिकिनी टॉप में पोज़ दे रही हैं, उन्होंने इसके साथ शिवेन और नरेश की हाई-वेस्टिड प्लेन ब्लैक बिकिनी बॉटम और टॉप के ऊपर प्लेन ब्लैक ब्लेजर पहना है. ये लुक बेहद बोल्ड और स्लाइलिश है. अनन्या की ग्लोइंग ग्लॉसी स्किन इस ड्रेस के साथ फिट हो रही है. उनके खुले बिखरे बाल ड्रेस की खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं. वाकई अनन्या ने इस बिकनी लुक को डिफरेंट और अट्रैक्टिव लुक बना दिया है. 

अनन्या पांडे हैंग आउट मूड में हैं, स्विमवियर को घर पर पहनना आसान नहीं है. लेकिन अगर आप घर पर हों और आपको एक बेहतरीन स्विमसूट मिल जाए, जो आपको एक अच्छी कंपनी दे. अनन्या ने घर बैठे ही इस स्विमवियर को अपना आरामदायक ड्रेस बना दिया है. वह बेहद कम्फर्ट में बैठी हैं. इस स्टाइल में भी अनन्या क्या खूब लग रही हैं.

Advertisement
Advertisement

बिकनी को आप चाहें किसी भी तरह से स्टाइल करके पहन लीजिए लेकिन अनन्या की तरह बिकनी स्टाइल को शायद ही आप मैच कर सकें. बिकनी पहनने का उनका ये तरीका काफी दिलचस्प है. वो अपने इंस्टाफेम को बरकरार रखने के लिए हमेशा कुछ नया ट्राई करती रहती हैं. उनकी बिकनी राउंड होकर जींस के साथ बेहद अच्छी लग रही है, जिसे देखकर ऐसा नहीं लग रहा कि यह बिकनी टॉप है बल्कि ऐसा लग रहा है जैसे यह कोई वेकेशन पर पहना जाने वाला क्रॉप टॉप है. 

Advertisement

Advertisement

समय और जगह जो भी हो, अनन्या पांडे किसी भी तरह से बिकनी स्टाइल में शो की हाइलाइट बन सकती हैं. 

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा का Voice Sample ले सकती है NIA
Topics mentioned in this article