Amazon Great Indian Festival 2023: रेडमी, सैमसंग और लिनोवो जैसे ब्रांड्स के टैबलेट्स पर मिल रही है 60% तक की छूट

Amazon Great Indian Festival: अपने फेवरेट्स ब्रांड्स से खरीदना चाहते हैं टैबलेट्स तो यह सेल रहेगी आपके लिए परफेक्ट. इस सेल में मिल रही है बड़ी छूट.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Amazon Great Indian Festival 2023: टैबलेट्स पर कर सकते हैं बड़ी बचत. 

Amazon Sale: इलेक्ट्रॉनिक्स का हमें रोजमर्रा में काम पड़ता ही है. चाहे कोई काम हो, पढ़ाई करनी हो या फिर एंटरटेनमेंट चाहिए हो टैबलेट्स (Tablets) बेहद काम आते हैं. टैबलेट्स का इस्तेमाल लैपटॉप और डेस्कटॉप्स से ज्यादा होता है क्योंकि ये पोर्टेबल होते हैं और इन्हें छोटी-बड़ी हर चीज के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है. इस साल के अमेज़ॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (Amazon Great Indian Festival) सेल में आप अपने फेवरेट ब्रांड्स के टेबलेट्स को बड़ी छूट के साथ खरीद सकते हैं. ब्रांड्स जैसे लिनोवो, सैमसंग, रेडमी और मोटोरोला के टैबलेट्स को खरीदकर बड़ी बचत की जा सकती है. 

अपनी कार्ट में ऐड कर लीजिए ये टेबलेट्स 

1. Samsung Galaxy Tab S6 Lite

इस टैबलेट को 10% तक के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है और अमेज़ॉन पर EMI ऑप्शन भी उपलब्ध है. इस मॉडल में 128 GB स्टॉरेज और 4 GB RAM मिल रही है. इसमें WIFI और WIFI Plus सेल्युलर डाटा ऑप्शंस अवेलेबल हैं. यह ग्रे, पिंग और ब्लू कलर में उपलब्ध है. 

2. Redmi Pad MediaTek Helio

इस टैबलेट पर 51% की बड़ी भारी छूट मिल रही है. रेडमी के इस टैबलेट को आप भी देरी किए बिना अपनी विशलिस्ट में डाल लीजिए. इसमें आपको ग्रेफाइट ग्रे, मूनलाइट सिल्वर और मिंट ग्रीन कलर मिल रहा है. इसमें 128 GB स्टॉरेज 6 GB और 4 GB RAM ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है. 

Advertisement
3. Lenovo Tab M10

इस टैबलेट को बिना देरी किए ले लीजिए. इसपर 60% की बंपर छूट मिल रही है. इसमें स्टॉर्म ग्रे रंग उपलब्ध है और 64 GB स्पेस भी है. इसके साथ ही यह WiFi और WiFi plus सेल्युलर डाटा ऑप्शंस में उपलब्ध है. 

Advertisement
4. Samsung Galaxy Tab A9+

यह टैबलेट 64 GB और 128 GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है और इसमें आपके ग्रे, डार्क ब्लू और सिल्वर रंग मिल जाते हैं. साथ ही इसमें  WiFi और WiFi + 5G सेल्युलर ऑप्शंस अवेलेबल हैं. इसमें नो कोस्ट EMI ऑप्शंस 9 महीने तक अवेलेबल हैं. 

Advertisement
5. Apple 2022 iPad Air M1 Chip 

इस बड़े ब्रांड पर भी ग्रेट इंडियन सेल में अच्छे डिस्काउंट मिल रहे हैं. 5th generation IPad की अमेज़ॉन पर 7 दिन स्टोर रिप्लेसमेंट पॉलिसी अवेलेबल है. यह 256 GB स्टोरेज स्पेस में उपलब्ध है और इसका रंग स्पेस ग्रे है. इस टेबलेट को आप अपने इलेक्ट्रॉनिक कलेक्शन का हिस्सा बना सकते हैं. 

Advertisement
6. Samsung Galaxy Tab S8

इस टेबलेट को आप 27% डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. इसमें ग्रेफाइट, सिल्वर और पिंग गोल्ड कलर उपलब्ध हैं और इसमें 128 GB + 8 GB स्टोरेज और WiFi और WiFi + 5G ऑप्शंस हैं. 

7. OnePlus Pad

यह टेबलेट भी आपको डिस्काउंट वाले रेट पर ही मिलेगा. OnePlus Pad बहुत से लोगों की पसंद है. इसमें 12GB RAM और 256 GB स्टोरेज मिल रही है. साथ ही, यह WiFi और सेल्यूलर डाटा शेयरिंग टेबलेट 11.61 स्क्रीन साइज में आता है. 

8. Lenovo Tab P11

इस टेबलेट पर 51% का बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. इस 2nd generation टेबलेट को 11 और 11.5 इंच में खरीदा जा सकता है. इसमें आपको स्टॉर्म ग्रे कलर मिल जाता है और इसमें 13MP फ्रंट कैमरा भी है. 

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News
Topics mentioned in this article