Amazon Great Indian Festival 2022: मॉनी रॉय से लेकर चिंत्रांगदा सिंह के बनारसी साड़ी लुक्स को करिए इस तरह रिक्रिएट 

Amazon Great Indian Festival 2022: आप भी चाहती हैं सेलेब्स की तरह बनारसी साड़ी पहनना तो यह सेल आपके लिए ही है. यहां आपको बेहतरीन सेलेब्रिटी स्टाइल्स मिलेंगे किफायती दामों में. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Amazon Great Indian Festival: खरीदिए यहां एक से बढ़कर एक साड़ियां. 

Amazon Great Indian Festival 2022: बात जब ट्रेडिशनल लुक्स की आती है तो बनारसी साड़ियां सूची में खासा ऊपर ही रहते हैं. ये साड़ियां आपके विंटेज स्टाइल में एलिगेंट टच डालती है. चाहे किसी शादी में जाना हो या फिर दीवाली पार्टी में, बनारसी साड़ी (Banarasi Saree) किसी भी एथनिक लुक के लिए परफेक्ट है. अमेजन ग्रेट इंडियन सेल आपके लिए ऐसी सेलेब्रिटी इंस्पायर्ड साड़ियां लेकर आया है जिन्हें आप किफायती दामों में बड़े डिस्काउंट्स (Discount) के साथ खरीद सकती हैं और मॉनी रॉय, कीर्ति सुरेश और चित्रांगदा सिंह के लुक्स को रिक्रिएट कर सकती हैं. 

कीर्ति सुरेश 

बनारसी साड़ी को अपने कलेक्शन में शामिल करने का कोई सही-गलत समय नहीं है, आप जब चाहें इन्हें खरीद व पहन सकती हैं. कीर्ति सुरेश को ही देख लीजिए जिनके वॉर्डरोब में बनारसी साड़ी की अच्छीखासी जगह फिक्स्ड है. कीर्ति इस फोटो में शांती बनारस की बनारसी सिल्क साड़ी पहने नजर आ रही हैं. इस साड़ी पर गोल्डन और ग्रीन लकीरे हैं. वहीं, साड़ी के साथ कीर्ति ने गोल्डन ब्लाउज चुना है. कीर्ति की गोल्ड जूलरी, स्लीक बन और गजरा लुक को बखूबी पूरा कर रहे हैं. 

चित्रांगदा सिंह 

लाल रंग कभी बुरा लग ही नहीं सकता. इस खूबसूरत लाल बनारसी साड़ी में चित्रांगदा सिंह (Chitrangda Singh) को ही देख लीजिए. चित्रांगदा इस साड़ी को बेहद खूबसूरती और फैशनेबल अंदाज में कैरी किए नजर आ रही हैं. गोल्ड के फ्लोरल डिजाइन वाली साड़ी परफेक्ट विंटेज लुक दे रही है. वहीं. गोल्ड बोट नेक वाले सीक्विंड ब्लाउज से चित्रांगदा ने इसे बोल्ड लुक देने की कोशिश की है. उन्होंने इस साड़ी के साथ हैवी जूलरी पहनी है जिससे लुक कंप्लीट दिख रहा है. 

मौनी रॉय 


मॉनी रॉय (Mouni Roy) को एक के बाद एक खूबसूरत साड़ियों में देखकर ही लोगों ने उन्हें साड़ी गर्ल कहना शुरू कर दिया है. इस खूबसूरत ग्रीन बनारसी साड़ी को हाल ही में मौनी ने पहना था. फोटो में मौनी इस साड़ी को बिना ब्लाउज के पहने नजर आ रही हैं. अपने बालों को खुला रखते हुए उन्होंने इस लुक के लिए ट्रेडिशनल जूलरी को चुना है. 

Advertisement

विक्की कौशल और सारा अली खान मुंबई एयरपोर्ट पर आए नजर

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: Ghazipur Border पर रोका गया Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi का काफिला