पसीने की बदबू के कारण लोग आपसे भागते हैं दूर, तो यह सफेद चीज पानी में डालकर रोज नहाइए, फिर रहेंगे पूरे दिन फ्रेश

Paseene ki badboo ka ilaj : पसीने की बहुत बदबू आती है तो परेशान ना हो, आपके बाथरूम में मौजूद है ये सफेद चीज. बस इस तरह से लगाइए, फिर कभी नहीं आएगा पसीना.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Benefits of alum : पसीने की बदबू दूर करेगी फिटकरी.

Benefits Of Alum: फिटकरी (Alum) के कई फायदे (Benefits of Alum) हैं. इसका उपयोग स्किन के दाग धब्बों को कम करने से लेकर पसीने की बदबू को भगाने  के लिए किया जा सकता है. गर्मी के मौसम में पसीना ज्यादा आने के कारण पसीने की बदबू आम परेशानी बन जाती है. ऐसे में अधिकतर लोग महंगे बॉडी डियोड्रेंट यूज करते हैं लेकिन यह ज्यादा देर तक काम नहीं करता है.  इसके लिए फिटकरी का यूज किया जा सकता है.  आइए जानते हैं पसीने के की बदबू दूर करने के लिए फिटकरी के उपाय (Alum to get rid from Body Odour).

पसीने की बदबू का घरेलू उपाय |  (Pasine ki badbu dur kaise karen)

नैचुरल डियोड्रेंट

फिटकरी का पीसकर पाउडर बना लें और एक गिलास पानी में एक चम्मच फिटकरी पाउडर को घोल कर किसी स्प्रे बॉटल में भर लें. हर दिन नहाने के बाद इसे अपने बगल और पसीने वाले बॉडी पार्ट्स पर स्प्रे करें. फिटकरी का यह स्प्रे पसीने की बदबू को कंट्रोल करने में मददगार साबित होगा.

नहाने के पानी में मिलाएं

फिटकरी के पाउडर को नहाने के पानी में मिलाकर नहाने से से भी पसीने की बदबू में कमी आ सकती है. इस उपाय के लिए नहाने से दो घंटे पहले पानी के बाल्टी में दो चम्मच फिटकरी पाउडर मिला लें. नहाने के बाद पूरे बॉडी पर ऐलोवेरा जेल अप्लाई करे .

फेसपैक में यूज

फिटकरी पाउडर को फेसपैक के रूप में यूज करने से स्किन के दाग धब्बे दूर करने में मदद मिलती है. इसके लिए फिटकरी पाउडर में थोड़ा सा हनी मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं. इस फेसपैक से स्किन साफ हो जाएगी और दाग धब्बे हल्के होने लगेंगे.

मुंह की बदबू

फिटकरी के यूज से मुंह की बदबू और दांतों के पीलेपन से भी छुटकारा मिल सकता है. इसके लिए पानी में फिटकरी के टुकड़े को डाल कर गर्म करें और उस पानी से अच्छे से कुल्ला करें.

कम होता है कोलेस्ट्रॉल

 फिटकरी का इस्तेमाल करने से कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल रहता है. इसका सेवन करने से नसों में जमा गंदा कोलेस्ट्रॉल साफ हो जाता है और ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है जिससे दिल की सेहत दुरुस्त रहती है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Chaitra Navratri 2024 | कब कर सकते हैं चैत्र नवरात्रि की कलश स्थापना | NDTV India

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire के बाद फिलहाल शांति लेकिन वेस्ट बैंक में क्यों नहीं मान रहा है Israel? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article