बेसन में Aloevera gel मिलाकर face पर करें अप्लाई, Skin की इन तीन बड़ी समस्याओं से मिल जाएगा छुटकारा

Home made face pack : आज हम आपको बेसन में कुछ और नेचुरल चीजें मिलाकर लगाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ब्लैक हेड, सन बर्न, ऑयली टी जोन जैसी त्वचा संबंधी परेशानी में तुरंत राहत दिलाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Blackheads हटाने के लिए बेसन में पपीता (papaya) मिलाकर पैक की तरह लगा लीजिए.

Besan face pack : स्किन संबंधित (skin problems) परेशानी से निजात पाने के लिए लोग सबसे पहले घरेलू नुस्खे (home remedy for skin care) अपनाते हैं. जिसमें से बेसन का फेस पैक नंबर वन पर होता है. आपने अब तक बेसन में गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर अप्लाई कर लिया होगा. लेकिन आज हम आपको इसमें कुछ और नेचुरल चीजें मिलाकर लगाने के बारे में बताने जा रहे हैं जो ब्लैक हेड, सन बर्न, ऑयली टी जोन जैसी त्वचा संबंधी परेशानी में तुरंत राहत दिलाएगा. तो बिना देर किए चलिए जानते हैं. 

Full Body Taining हटाने के लिए लगाएं 4 home made scrub, डेड स्किन जायेगी निकल, शरीर में आएगा निखार

बेसन फेस पैक | Besan face pack

- अगर आपका चेहरा डल पड़ गया है तो बेसन में एलोवेरा जैल (Aloevera gel and besan) मिलाकर फेस पर अप्लाई करें. इससे जली हुई स्किन (sun burn skin) रिपेयर हो जाएगी. इससे त्वचा भी मुलायम होगी. 

- वहीं, ब्लैकहैड्स (blackheads) हटाने के लिए आप बेसन में पपीता (papaya) मिलाकर पैक की तरह लगा लीजिए. इससे चुटकियों में निकल आएगा ब्लैक और व्हाइट हैड्स.  

- इसके अलावा आप ऑयली टी जोन से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी (multani mitti ke fayde) में 01 चम्मच बेसन और गुलाब जल मिलाकर टी जोन पर लगा लीजिए. फिर ठंडे पानी से साफ कर लीजिए. स्किन से ऑयल कम होने लगेगा धीरे-धीरे.

- आपको बता दें कि इसमें से जो भी पैक (moisturizer) का इस्तेमाल करें उसके बाद लाइट मॉइश्चराइजर चेहरे पर जरूर लगाएं. बिना इसके स्किन पर रिंकल पड़ने का खतरा हो सकता है. इसमें से कोई भी नुस्खा अप्लाई करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.

अस्वीकरण : सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मलाइका अरोड़ा और गीता कपूर टेरेंस लुईस के ईस्टर ब्रंच में शामिल हुईं

Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB: Ludhiana में NRI युवक ने क्यों दी जान? California से पंजाब लाए जाएंगे दो Gangster!