Hair Care : हमारे बालों में कई बार अचानक ही बहुत तेज खुजली शुरू हो जाती हैं. वैसे तो इसके बहुत से कारण हो सकते हैं लेकिन मेनली जूं, धुल-धक्कड़, पसीना, फंगल इंफेक्शन (Fungal Infection) और जूंयों के कारण बालों में खुजली (Itching in Hair) होती हैं. कई बार ज्यादा खुजली के कारण सर में दर्द होने लगता है. वैसे तो कई हेयर केयर प्रोडक्टस (Hair Care Products) इससे राहत मिलने का दावा करते हैं लेकिन इनमें से ज्यादातर केमिकल बेस्ड (Chemical Based) होते हैं जिससे बाल भी झड़ सकते हैं. अगर आप बालों की खुजली से राहत पाने के लिए घरेलू उपाय (Home Remedies) देख रहें हैं तो आप इन नुस्खों को अपना सकते हैं.
ये 5 घरेलू उपाय हैं कारगर (These 5 Home Remedies are effective)
1. बेकिंग सोडाबेकिंग सोडा (Baking Soda) में काफी ज्यादा मात्रा में एंटी फंगल (Anti Fungal) और एंटी बैक्टीरियल (Anti Bacterial) प्रोपर्टी होती हैं. आगर आपके बालों में फंगल इंफेक्शन की वजह से खुजली हो रही हैं तो बेकिंग सोडा इससे राहत पाने में मदद कर सकता है. इसके लिए पानी और बेकिंग सोडा का एक पेस्ट बनाकर अपने बालों में लगाएं. 15 मिनट बाद इसे अच्छी तरह से धो लें. 10-15 दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा.
जहां एक तरफ एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel) बालों को पोषण देता हैं, वहीं दूसरी तरफ नींबू का रस (Lime Juice) स्कैल्प की गंदगी को दूर करके बालों को पूरी तरह साफ करता है. दोनों को मिलाकर लगाने से बालों की खुजली दूर हो सकती हैं. इसके लिए दोनों को मिलाकर बालों में लगा लें और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर साफ पानी से सर धो लें.
नोट: नींबू लगाने से पहले ध्यान रखें कि स्कैल्प पर किसी तरह का चोट ना हो. वरना सर में काफी तेज जलन हो सकती हैं.
नारियल तेल (Coconut Oil) बालों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है. इससे बालों को सही नरिशमेंट भी मिलती हैं और बाल अधिक कालें होते हैं. इसमें एंटी फंगल गुण भी होते हैं जो बालों की खुजली से राहत दे सकते हैं. इसे रात के समय थोड़ा गर्म करके बालों में लगाएं और छोड़ दें. फिर सुबह अपने बालों को अच्छी तरह धो लें.
घर पर जमाया हुआ ताजा दही (Dahi) आपके बालों के लिए काफी अच्छा हैं. दही में भी काफी ज्यादा मात्रा में एंटी फंगल गुण मिलते हैं जो स्कैल्प की गंदगी को दूर करके किसी भी प्रकार के फंगल इंफेक्शन को दूर करते हैं. हल्के हाथों से स्केल्प की मालिश करें और करीब 20 मिनट बाद धो लें.
प्याज का रस (Onion Juice) स्कैल्प के इंफेक्शन को दूर कर जलन को कम करने में मदद करता हैं. इससे हेयरफॉल (Hair Fall) भी कंट्रोल होता है. ज्यादातर ऑर्गेनिक हेयर ऑयल प्याज के रस के नाम पर ही अपने प्रोडक्ट का प्रचार करते हैं. लेकिन इसे अगर आप घर पर ही तैयार करके लगाएंगे तो काफी फायदा होगा. इसके लिए प्याज के रस को रुई की मदद से स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर इसे अच्छी तरह धो लें. हफ्ते में दो बार लगाना आपके बालों के लिए बेस्ट रहेगा. (प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.