ब्लैक और व्हाइट स्ट्राइप्ड स्वेटर में आलिया भट्ट बेहद खूबसूरत लग रही हैं

आप आलिया भट्ट के इन शानदार लुक्स से मेकअप टिप्स ले सकते हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ब्लैक और व्हाइट स्ट्राइप्ड स्वेटर में आलिया भट्ट बेहद खूबसूरत लग रही हैं
आलिया भट्ट के इन शानदार लुक्स से लें मेकअप टिप्स

ब्यूटी और फैशन सभी चीजों के लिए आलिया भट्ट हमारी फेवरेट रही हैं. एक्ट्रेस ने, इस महीने की शुरुआत में, रणबीर कपूर के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत किया.  आलिया भट्ट के मां बनने के बाद उनके चेहरे पर एक अलग ही नेचुरल ग्लो देखने को मिल रही है. सन किस्ड तस्वीर में आलिया बेहद रेडिएंट लग रही थीं. मेकअप के लिए उन्होंने सटल न्यूड आईशैडो, मस्कारा और आईलैशेज का ऑप्शन चुना. उनके ओओटीडी के वाइब से मेल खाते हुए उनके लिप्स पर न्यूड शेड का डैश था. उन्होंने अपने बालों को वेव्स में ढीला छोड़ दिया. स्टाइलिश ब्लैक और व्हाइट स्वेटर ने उनके लुक को और शानदार बना दिया.

एक्ट्रेस आलिया भट्ट को सनलाइट बेहद पसंद है और हमारे पास इसका प्रूफ है. सन-किस्ड तस्वीर के लिए उन्हें खूबसूरती से कैमरे के सामने पोज़ देते हुए देखें. उनकी नेचुरली ग्लोइंग स्किन अमेजिंग लग रही थी. उन्होंने एक शीक स्लीवलेस टॉप पहन रखा था और बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने मिडिल पार्ट वाले स्ट्रेट बालों को खुला छोड़ दिया था.

Advertisement
Advertisement

यह नहीं भूलना चाहिए कि आलिया भट्ट अपने मिनिमल मेकअप को तब भी बरकरार रखती हैं, जब वह ग्लैमरस आउटफिट्स में होती हैं. आलिया ने 'द टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड्स 2022' में फ्लोर-लेंथ केप स्लीव्स, प्लंजिंग नेकलाइन और प्लीटेड डिटेल्स के साथ शानदार मेटैलिक गाउन में शिरकत की. उन्होंने कॉन्टूर्ड चीक्स, न्यूड आईशैडो और आईलैशेज पर सटल मस्कारा चुना. उन्होंने लुक को कंफर्टेबल करने के लिए लिप्स पर न्यूड शेड लगाया.
  

Advertisement

Advertisement

कुछ वक्त पहले आलिया भट्ट ने मोनोक्रोम लुक में अपनी कुछ तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की थीं. उन्होंने अपने लुक को कॉन्टूर चीक्स और ग्लॉसी लिप शेड के साथ स्टाइल किया. उन्होंने ब्लैक कॉलर वाली बटन-डाउन शर्ट को सेम कलर के स्मार्ट कार्गो पैंट्स के साथ टीम्ड किया. गोल्डन हूप्स ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए. आलिया भट्ट ने अपने बालों को एक नीट पोनीटेल में बांध लिया.

आलिया भट्ट का मिनिमलिस्ट चीजों के लिए प्यार किसी से छुपा नहीं है. अपने एक वर्कडे आउटिंग के लिए, आलिया ने मस्कारा-लाडेन आईज और मैट लिप्स का ऑप्शन चुना. एक शानदार व्हाइट टॉप के साथ पेयर किए गए कूल लाइलैक ब्लेजर में वह बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. अपने सैसी बॉस लेडी अपीयरेंस को पूरा करने के लिए उन्होंने डेनिम्स को शामिल किया.

आलिया भट्ट हमेशा अपने खास अंदाज की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: आतंकी हमले से गुस्साए घाटी के Muslims, पूरे Jammu Kashmir में किया Protest
Topics mentioned in this article