इन 4 चीजों को मिक्स करके बनाइए चाय, पेट की चर्बी गलने से लेकर स्किन में आएगा निखार

आज हम एक ऐसी चाय के बारे में बताने वाले हैं जिसको पीने से आपको कई फायदे मिलेंगे. हम आपको अजवाइन, हल्दी, सौंफ और धनिया के फायदों के बारे में बताएंगे, तो चलिए बिना देर किए जानते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Haldi tea benefits : चाय को अतिरिक्त 15 मिनट तक और उबलने दीजिए, फिर इसे छान लीजिए.  

Kahwa benefits : हममें से ज्यादातर  लोगों के लिए चाय सुबह-सुबह या शाम के 4 बजे की दिनचर्या है. एक कप गरमा गरम चाय आपको पूरा दिन तरोताजा रखती है. इससे आप पूरा दिन सकारात्मक रहेंगे. आज हम एक ऐसी चाय के बारे में बताने वाले हैं जिसको पीने से आपको कई फायदे मिलेंगे. हम आपको अजवाइन, हल्दी, सौंफ और धनिया के फायदों के बारे में बताएंगे, तो चलिए बिना देर किए जानते हैं. 

क्या आपके भी हिप पर बहुत ज्यादा फैट है तो इन योगासन से करिए कम

अजवाइन, हल्दी, सौंफ और धनिया चाय के फायदे

- अगर आप अजवाइन, हल्दी, सौंफ और धनिया की चाय बनाते हैं, तो इससे आपके शरीर को कई फायदे होंगे. कई बार गलत लाइफस्टाइल के चलते आपके शरीर पर मोटापा चढ़ जाता है. जिसके चलते आपको कई गंभीर बीमारियों का खतरा रहता है. 

- यह आपके हार्मोन लेवल को बैलेंस करता है. इससे असंतुलित हॉर्मोन से वजन तेजी से बढ़ता है. ऐसे में इस चाय को पीने से वेट कंट्रोल होता है. इस चाय को पीने से आपके चेहरे पर भी निखार आता है. 

- 1 बड़ा चम्मच अजवाइन और सौंफ के बीजों का मिश्रण, एक चौथाई चम्मच ताजा हल्दी पाउडर, एक बड़ा चम्मच धनिया के बीज मिक्स करके चाय तैयार करिए. अब इसमें 500 से 600 मिली गरम उबलता पानी डालिए. अब इसको आप गैस पर चढ़ाइए 5 मिनट उबलने के लिए आंच पर रख दीजिए. 

- चाय को अतिरिक्त 15 मिनट तक और उबलने दीजिए, फिर इसे छान लीजिए.  फिर आप इसको छान लीजिए और गरमा गरम सिप-सिप करके पी लीजिए. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
UP By Election Exit Poll: UP में जहां सबसे अधिक मुसलमान वहां SP को नुकसान | Party Politics | UP News