Air Force Day 2022: वायुसेना की बहादुरी को करें सलाम, इन विशेज और शायरी से दे सकते हैं बधाई 

Air Force Day: प्रतिवर्ष 8 अक्टूबर के दिन वायुसेना दिवस मनाया जाता है. इस दिन आप भी इन मैसेज और शायरी आदि के माध्यम से वायुसेना को बधाई दे सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Air Force Day: इस तरह कहें वायुसेना के जवानों को सलाम.

Air Force Day 2022: हर साल भारतीय वायुसेना दिवस 8 अक्टूबर के दिन मनाया जाता है. देश की सुरक्षा में वायुसेना का योगदान सराहनीय है. चाहे हमारा वायुसेना से सीधा संपर्क ना भी हो लेकिन देश के वीरों को उनके साहस की बधाई देने से हमें कतराना नहीं चाहिए. यहां कुछ कोट्स, शायरी और मैसेज आदि दिए गए हैं जिन्हें अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के माध्यम से आप वायुसेना को बधाई और सलाम दे सकते हैं. सोशल मीडिया पर उमड़ा सम्मान और प्यार वायुसेना तक जरूर पहुंचेगा. 

Air Force Day 2022: क्या आपको पता है हर साल 8 अक्टूबर के दिन ही क्यों मनाया जाता है वायुसेना दिवस, जानिए जरूरी बातें 


वायुसेना दिवस के मैसेज व विशेज | Air Force Day Messages and Wishes 


उसे गुमां है कि मेरी उड़ान कुछ कम है
मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है
-नफ़स अम्बालवी

वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं! 


दे सलामी इस तिरेंगे को जिससे तेरी शान है
सिर हमेशा ऊंचा रखनाल इसका
जब तक दिल में जान है.
वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं! 


भारत देश हमारे लिए आन-मान-शान है,
भारतीय वायु सैनिकों का इस पर सब कुछ
कुर्बान है.
वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं! 


धरती से लेकर आसमान तक
हम देते हैं देश की सुरक्षा का पैगाम.
वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं! 


पंख उनकी जरूरत नहीं,
वो लोग जज्बे से हवाओं में हैं,
इश्क किया देश की मिट्टी से,
जिन्दगी सुपुर्द देश की वफाओं में हैं.
वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं! 

Advertisement


हम भारतीय वायु सेना का ह्रदय से सम्मान करते हैं
हिमालय भी छोटा लगता है जब वो अपनी उड़ान भरते हैं.
वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं! 

आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे
जब भी जरूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे.
वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं! 

Advertisement

भारत एक सुनहरा पक्षी है
और वायुसेना इसकी शाखा है.
वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं! 


ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए उड़ान भरना जरूरी है,
कुछ लोग सफलता पाने के लिए 
तो कुछ देश की सेवा के लिए उड़ान भरते हैं.
वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं! 

भारतीय वायुसेना दिवस पर हमारे पराक्रम और शौर्य कीपताका को आकाश तक अनहद विस्तार देने वाले
व्योम-व्याघ्रों को सलाम.
वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं! 

Advertisement

वह भरत मिलाप जहां भगवान राम स्वयं आते हैं...

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections: Sanjay Raut ने Exit Poll पर उठाए सवाल, सरकार बनाने का किया दावा