Air Force Day 2022: क्या आपको पता है हर साल 8 अक्टूबर के दिन ही क्यों मनाया जाता है वायुसेना दिवस, जानिए जरूरी बातें 

Air Force Day: जानिए भारतीय वायुसेना दिवस से जुड़ी जरूरी कुछ जरूरी बातें और वायुसेना दिवस का इतिहास व महत्व. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Air Force Day 2022: भारतीय वायुसेना दिवस हर साल 8 अक्टूबर के दिन मनाया जाता है. 

Air Force Day 2022: भारतीय वायुसेना दुनिया की सबसे बड़ी वायुसेनाओं में से एक है. हर साल 8 अक्टूबर के दिन भारत वायुसेना दिवस मनाता है. पहली बार यूनाइटेड किंग्डम की रोयल एयरफोर्स की सपोर्टिंग एयरफोर्स के रूप में 1932 में भारतीय एयरफोर्स कार्यरत हुई थी. वर्तमान की बात करें तो गाजियाबाद में स्थित हिंडन वायुसेना स्टेशन में इस दिन खास आयोजन किया जाता है. यह भारतीय वायुसेना का हेडक्वार्टर भी है. इस समारोह के आयोजन में आईवीएफ चीफ और भारतीय सशस्त्र सेना के सीनियर अधिकारी सम्मिलित होते हैं.


वायुसेना दिवस को 8 अक्टूबर (8 October) के दिन मनाने का कारण 1932 में इसका आधिकारिक तौर पर सहायक बल के रूप में यूनाइटेड किंग्डम की रोयल एयरफोर्स के रूप में संगठित होना ही है. भारतीय वायु सेना का पहला ऑपरेशनल स्क्वाड्रन भी अगले वर्ष 8 अक्टूबर को ही अस्तित्व में आया था. इसी दिन से आज तक वायुसेना दिवस मनाया जा रहा है. 


भारतीय वायुसेना के काम की बात करें तो इसका प्रमुख कार्य भारतीय एयरस्पेस (Indian Air Space) की सुरक्षा करने के साथ-साथ अन्य ऑपरेशन की देखरेख भी है. जंग में भी भारतीय वायुसेना के लड़ाके विमान महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. वायुसेना को सशक्त करने और कार्यों की सराहना के रूप में इस दिन को बेहद विशेष माना जाता है. इसमें कोई दोराय नहीं कि देश को बाहरी खतरों से बचाना और एयरस्पेस से किसी तरह के भी हमले से देशवासियों की सुरक्षा का कार्य वायुसेना के कंधों पर ही है. 


कार्गिल युद्ध में भी वायुसेना का विशेष योगदान देखा गया था जब पथरीले और संकरे पठारों तक वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने दुश्मन का खात्मा किया था. OPS 1971, OPS 1965 और OPS 1962 वायुसेना (Air Force) के कुछ सफल ऑपरेशन में शामिल हैं. वायुसेना की विजयगाथा लंबी है और उनके सम्मान में ही इस दिन को विजय दिवस की तरह मनाया जाता है. 

मां सुनंदा शेट्टी के साथ शिल्पा शेट्टी का डे आउट

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर मिसाइल दागकर Vladimir Putin ने मददगारों को धमकाया | NDTV India
Topics mentioned in this article