क्या आप भी एलोवेरा जेल लगाने के बाद चेहरे पर लगाती हैं साबुन, जानिए ये सही है या गलत

Aloevera gel benefits : एलोवेरा जेल को लेकर लोगों के मन में एक सावल होता है कि इसे फेस पर अप्लाई करने के बाद साबुन से चेहरे को धुलना चाहिए की नहीं. ये सही है या गलत. कहीं ऐसा करने से उसका असर कम तो नहीं हो जाता है?

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Alovera gel facts : चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने के बाद साबुन नहीं लगाना चाहिए, इससे पीएच बैलेंस प्रभावित होता है.

Aloe vera gel and soap : एलोवेरा जेल एक ऐसी औषधि है जो आपकी खूबसूरती निखारने के साथ सेहत को भी दुरुस्त रखने का काम करती है. इसे ज्यादातर चेहरे (skin) और बाल (aloevera in hair) की शाइन बनाए रखने के लिए किया जाता है. इसका पौधा तो आपको हर घर की गार्डन में लगा मिल जाएगा. कुछ लोग इसको चेहरे पर लगाकर इसका फायदा उठाते हैं तो कुछ इसका जूस पीकर. दोनों ही तरीकों से फायदा ही पहुंचता है. लेकिन इसे लेकर लोगों के मन में एक सावल जरूर होता है कि इसे फेस पर अप्लाई करने के बाद साबुन से चेहरे को धुलना चाहिए की नहीं. ये सही है या गलत. कहीं ऐसा करने से उसका असर कम तो नहीं हो जाता है. तो इसका जवाब आज आपको मिल जाएगा.

एलोवेरा जेल लगाने के बाद साबुन लगाना चाहिए ?

एलोवेरा को चेहरे पर लगाने के बाद साबुन (soap apply on face) से धोने की जरूरत ही नहीं है क्योंकि यह आपके चेहरे को अच्छे से साफ कर देता है. अगर इसको लगाने के बाद आप सोप को अप्लाई करती हैं तो ये फेस का पीएच बैलेंस (PH Balance) खराब करते हैं. हां एलोवेरा जेल मास्क या मसाज करने के बाद फेस को मॉइश्चराइज जरूर करना चाहिए. 

एलोवेरा जेल लगाने के फायदे

- एलोवेरा जेल में पाए जाने वाले एंटी-बैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक, एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन बी1, बी2, बी6 और बी12 जैसे पोषक तत्व स्किन को साफ रखने और निखारने का काम अच्छे ढंग से करते हैं.

- इसको लगाने से चेहरे पर नमी बनी रहती है. यह ड्राई स्किन वालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. यह जेल फेस को अच्छे ढंग से मॉइश्चराइज करने का काम करते हैं. इससे चेहरे पर सॉफ्टनेस बनी रहती है.

- इसके एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण चेहरे की अच्छे से सफाई करते हैं. यह आंखों के नीचे पड़ने वाले काले घेरे और झुर्रियों के असर को भी कम करते हैं. यह एक एंटी एजिंग की तरह भी स्किन को प्रोटेक्ट करते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
 

Advertisement

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा​

Featured Video Of The Day
Delhi Police की गिरफ्त में सीरियल Killer | The Butcher of Delhi | Hamaara Bharat
Topics mentioned in this article