एक्ट्रेस तापसी पन्नू का पैंटसूट में दिखा बेहद स्टाइलिश अंदाज

तापसी पन्नू हर आउटफिट को शानदार तरीके से कैरी करना जानती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
तापसी पन्नू ने पैंटसूट में बिखेरा जलवा

तापसी पन्नू का फैशन सेंस और स्टाइलिश अंदाज कमाल का है. एक्ट्रेस हर आउटफिट को शानदार तरीके से कैरी करना जानती हैं. एक्ट्रेस एक बार फिर अपने शानदार आउटफिट की वजह से सुर्खियों में हैं, चलिए उनके लेटेस्ट ओओटीडी पर एक नज़र डालते हैं. उनके शानदार आउटफिट ने एक बार फिर हमें नोट्स लेने के लिए मजबूर किया है. तापसी, अपने हालिया स्नैप्स में, वरुण बहल के कूटुर से एक स्टनिंग मल्टी-कलर्ड पैंटसूट सेट पहने हुए नज़र आईं. उनके आउटफिट में प्रिंटेड ब्लेजर शामिल था, जिसमें एक लाइट कलर बैकग्राउंड के साथ रेड, येलो और ग्रीन शेड्स का फ्लोरल डिज़ाइन था. इसके साथ उन्होंने इसी तरह की प्रिंटेड फ्लेयर्ड पैंट्स पहनी थी. इसके अलावा उन्होंने साथ में अंदर एक पिंक कलर की ब्रालेट पहनी थी और दिवा ने अपना ब्लेज़र खुला रखा था. मेकअप के लिए तापसी ने डार्क ब्रोज़, कॉन्टूरेड चीक्स, मस्कारा-लाडेन आईलैशेज और रेड लिपस्टिक लगाई थी. उन्होंने अपने बालों को पोनीटेल में बांधा. एक्ट्रेस इस लुक में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं.

जाहिर तौर पर तापसी पन्नू का वॉर्डरोब सिर्फ पैंटसूट तक ही सीमित नहीं है. हमेशा वह अपने शानदार आउटफिट से फैन्स को दीवाना बना देती हैं. फ्रंट में प्रिंटेड फ्लोरल पैटर्न के साथ कॉर्सेट-स्टाई बेज टॉप में उनका स्ट्राइकिंग पोज़िंग देखें. हमें पसंद है कि कैसे उन्होंने इसे एक सदाबहार ब्लू डेनिम मिनी स्कर्ट के साथ टीम्ड किया. तापसी ने एक्सेसरी डिपार्टमेंट से डैंगलर इयररिंग्स की एक जोड़ी चुनी. उन्होंने मिनिमल मेकअप का यूज किया और अपने कर्ली हेयर को पोनीटेल में बांध लिया.   

Advertisement
Advertisement

कुछ वक्त पहले तापसी पन्नू ने ब्राइट कलरफुल आउटफिट में जलवा बिखेरा. तापसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर को-ऑर्ड सेट में कुछ तस्वीरें फैन्स के साथ साझा की थी. उनकी सेस्सी पिक्स में एक सिमिलर शॉर्ट्स के साथ एक प्रिंटेड जैकेट शामिल थी. उन्होंने अंदर पेस्टल ग्रीन कॉर्सेट स्टाइल क्रॉप टॉप भी पहना था. उनकी जैकेट की लॉन्ग बैगी स्लीव्स ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए. उन व्हाइट स्नीकर्स ने उनके लुक को और शानदार बना दिया. उसने हूप इयररिंग्स का ऑप्शन चुना और अपने बालों को एक बन में बांध लिया.

Advertisement
Advertisement

तापसी पन्नू ने अपनी फिल्म 'शाबाश मिठू' के प्रमोशन के दौरान कई अट्रैक्टिव आउटफिट पहने और फोटोशूट करवाया. पेश है एक और लुक जो, आपको पूरी तरह से हैरान कर देगा. वह फुल-स्लीव्ड ब्लू मिनी ड्रेस में लेदर डिटेलिंग के साथ नज़र आईं. टॉप पर एक व्हाइट कोर्सेट ओवरले ने भी ध्यान खींचा. शिमरी हुप्स के साथ उन्होंने अपने लुक में थोडा सा स्पार्कल ऐडि किया. पोनीटेल के साथ वह शीक और क्लासी लग रही थीं.

तापसी पन्नू ने अपनी खूबसूरत तस्वीरों से एक बार फिर हमारी स्क्रीन पर जलवा बिखेरा. तापसी पन्नू के इस गॉर्जियस लुक ने काफी सुर्खियां बंटोरी थीं. एक्ट्रेस ने एक अवॉर्ड फंक्शन के लिए डिजाइनर जोड़ी गौरी और नैनिका की फ्रिल ड्रेस ट्राई की. उनके म्यूट-टोन्ड आउटफिट में पोल्का डॉट्स रेड कलर के थे. ऑफ-शोल्डर ड्रेस में बोटल की तरफ रफल्ड स्लीव्स और फ्रिल्ड डिटेल्स भी थे. उनके लुक को कम्पलीट कर रही थी ब्राइट रेड लिपस्टिक. उनके बाल ऊपर की तरफ बंधे हुए थे.

तापसी पन्नू के आउटफिट्स के बारे में कोई राय?

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: Bullet Proof गाड़ी में NIA दफ्तर ले जाया जा सकता है तहव्वुर राणा- सूत्र
Topics mentioned in this article