77 साल की एक्‍ट्रेस मुमताज अक्षय कुमार के इस फ‍िटेनस मंत्रा को कर रही हैं फॉलो, अब इतने बजे नहीं खाती खाना

Mumtaz Fitness Secret: हर दिलअजीज एक्ट्रेस मुमताज आज भी अपनी फिटनेस और ग्लोइंग ब्यूटी से लोगों को हैरान करती हैं. क्या आप जानते हैं फिटनेस का ये सीक्रेट मंत्र उन्हें अक्षय कुमार से मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फिटनेस में मुमताज ने भी मारी बाज़ी, अक्षय कुमार के टिप्स ने बनाया उन्हें सुपर एक्टिव.

Mumtaz Fitness Secret: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज अपने दौर में युवा दिलों की धड़कन रही हैं. अब वो 77 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उनकी फिटनेस (Actress Mumtaz Fitness Tips) और ग्लो देखकर आज भी उनके फैन्स हैरत में पड़ जाते हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी वो बिल्कुल एक्टिव, फ्रेश और एनर्जेटिक (Mumtaz Ki Age) दिखती हैं. इसके पीछे है उनकी सिंपल लेकिन डिसिप्लिन से भरी लाइफस्टाइल और अक्षय कुमार से मिला एक खास फिटनेस मंत्र (Akshay Kumar Daily Routine). आइए जानते हैं कि मुमताज खुद को इतनी उम्र में भी कैसे रखती हैं फिट और हेल्दी.

अचानक BP Low हो जाए तो क्या करें? डॉक्टर ने बताया 90/60 से कम हो जाए ब्लड प्रेशर तो तुरंत कर लें ये 3 काम

मुमताज की फिटनेस का सीक्रेट (Mumtaz Fitness Secret)

मुमताज का मानना है कि फिट रहने के लिए सबसे जरूरी है रोजमर्रा की जिंदगी में अनुशासन यानी डिसिप्लिन. वे रोज सुबह जल्दी उठती हैं और रात को टाइम से सो जाती हैं. उनका कहना है कि अगर दिन की शुरुआत सही समय पर हो, तो पूरा दिन एनर्जेटिक और हेल्दी रहता है.
वे कभी देर रात नहीं जगतीं और कोशिश करती हैं कि रात 9-10 बजे तक सो जाएं. सुबह उठते ही वो एक कप काली चाय पीती हैं और फिर हल्की-फुल्की एक्सरसाइज, योग और वॉक करती हैं. उनके हिसाब से अगर आप खुद के लिए थोड़ा समय निकालें, तो किसी भी उम्र में हेल्दी और फिट रह सकते हैं.

Advertisement
समय पर सोना-उठना ही है असली हेल्थ मंत्र

मुमताज हमेशा से मानती हैं कि समय पर सोना और उठना ही शरीर और दिमाग को हेल्दी बनाए रखता है. अगर नींद पूरी न हो या रात को देर तक जागें, तो अगला दिन थकान भरा और बोझिल लगता है. इसलिए वो इस आदत को कभी नहीं तोड़तीं. सिर्फ इतना ही नहीं, वो स्किन और बालों का भी खास ख्याल रखती हैं. केमिकल्स से दूर रहती हैं और अपने लिए फेस मास्क खुद ही घर पर बनाती हैं.

Advertisement

Advertisement

मुमताज का सिंपल और असरदार डाइट प्लान

मुमताज का खानपान भी उनकी फिटनेस का बड़ा राज है. वो ओवरईटिंग यानी जरूरत से ज्यादा खाना नहीं खातीं. उनका डाइट प्लान कुछ इस तरह है:
•    सुबह उठते ही एक कप काली चाय
•    बहुत हल्का और सिंपल नाश्ता
•    दोपहर में साधारण खाना
•    रात में भोजन नहीं करतीं – इसकी जगह सिर्फ फल खाती हैं
उनका मानना है कि रात को हल्का खाना या बिल्कुल न खाना शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है और मेटाबॉलिज्म भी सही बना रहता है. इससे शरीर हल्का महसूस करता है और नींद भी अच्छी आती है.

Advertisement
अक्षय कुमार का फिटनेस मंत्र अपनाया (Akshay Kumar Fitness Mantra)

मुमताज की फिटनेस के पीछे एक बड़ा रोल अक्षय कुमार का भी है. उन्होंने मुमताज को सलाह दी कि शाम 6:30 बजे के बाद खाना न खाएं. अक्षय खुद भी इस नियम को फॉलो करते हैं और कहते हैं कि शास्त्रों में भी लिखा है कि सूर्य ढलने के बाद खाना नहीं खाना चाहिए.
अक्षय के अनुसार, रात को जब शरीर सोने के लिए तैयार होता है और आप खाना खाते हैं. तो, पेट को खाना पचाने में लगना पड़ता है. इससे नींद और शरीर की रिकवरी दोनों पर असर पड़ता है. यही बात मुमताज ने भी अपनाई और आज उनकी हेल्थ इसका बेहतरीन उदाहरण है.                                             प्रस्‍तुत‍ि: रोह‍ित कुमार 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Changur Baba: 'सारे हिंदुओं का हिसाब किया जाएगा', छांगुर का कच्चा चिट्ठा | Manogya Loiwal