एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का पैंटसूट में दिखा बेहद स्टाइलिश अंदाज

मृणाल ठाकुर पैंटसूट में एक बार फिर फैन्स को दीवाना बनाती नज़र आ रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मृणाल ठाकुर बेहद खूबसूरत लग रही हैं


मृणाल ठाकुर का फैशन सेंस कमाल का है और एक्ट्रेस अपने शानदार स्टाइल की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. एलिगेंट एथनिक ड्रेसिंग, स्ट्रीट-स्टाइल फैशन चॉइस या उनके ग्लैमरस रेड-कारपेट लुक से, मृणाल का फैशन सेंस टॉप नॉच पर है. इस बार, एक्ट्रेस ने एक शानदार पेस्टल पैंटसूट में जलवा बिखेरा और ट्रेडिशनल पावर ड्रेसिंग में एक पेप्पी ट्विस्ट ऐड किया. एक्ट्रेस इस लुक में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. फैशनिस्ता ने एक सुंदर बकाइन पैंटसूट पहना और इसे एक व्हाइट शर्ट और एक सिमिलर पेस्टल पैलेट में साटन टाई के साथ टीम्ड किया. मृणाल ने अपनी शर्ट को व्हाइट पॉइंटेड हील्स के साथ मैच किया. एक्सेसरीज के लिए, उन्होंने इसे स्टड इयररिंग्स और स्टेटमेंट रिंग्स के साथ मिनिमल लेकिन स्टाइलिश रखा. नेचुरल कर्ल में अपने बालों को ढीला छोड़ते हुए, मृणाल की वेल-डिफाइंड आईज, ग्लॉसी लिप्स और वेल-कॉन्टूर्ड चीक्स ने उनके बॉस-लेडी लुक में चार चांद लगा दिए.

यह पहली बार नहीं है जब मृणाल ठाकुर ने पैंटसूट लुक में रॉक किया हो. बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में मार्क्स एंड स्पेंसर के फ्यूजन कलेक्शन के लिए, मृणाल एक फेस्टिव पैंटसूट में दिखी थीं. उनके आउटफिट में तीन-चौथाई स्लीव्ड वाला ब्लेज़र शामिल था, जिसे उन्होंने ब्रोकेड वीव्स और रस्ट कलर पैलेट दोनों में तीन-चौथाई लेंथ वाली पैंट के साथ पेयर किया. उन्होंने इसे ऑरेंज कलर के इनर के साथ टीम्ड किया और लेयर्ड नेकलेस और मेटैलिक स्ट्रैपी हील्स के साथ लुक को एक्सेसराइज़ किया. मृणाल ने सटली-कोहल्ड आईज और ग्लॉसी लिप्स के साथ ड्यूई मेटैलिक मेकअप का ऑप्शन चुना.

Advertisement
Advertisement

मृणाल ठाकुर ने 'सीता रामम' प्रमोशन के दौरान एक फ्लोरल प्रिंटेड पैंटसूट चुना और पावर ड्रेसिंग को एक क्विर्की ट्विस्ट दिया. कपड़ों के लेबल आयशा राव के मस्टर्ड आउटफिट में ब्लैक एंड व्हाइट में फ्लोरल प्रिंट था और मृणाल पर बहुत खूबसूरत लग रहा था. मृणाल ने चोकर नेकलेस के साथ अपनी एक्सेसरीज को मिनिमल रखा और मिनिमल ग्लैम मेकअप का चुनाव किया.

Advertisement

Advertisement

फिल्मफेयर अवार्ड्स 2022 के लिए, मृणाल ठाकुर ने रोहिल गांधी और रकुल खन्ना के डिजाइनर लेबल से एक शीक कस्टम मेड टक्सीडो का चयन किया. मृणाल इस आउटफिट में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. आउटफिट में व्हाइट शर्ट के साथ एक ब्लैक कलर का टक्सीडो ब्लेज़र था, जिसे क्लैक पैंट और ब्लैक बो के साथ टीमअप कर लुक को कम्पलीट किया गया था. आउटफिट के साथ मृणाल ने स्लीक पोनीटेल और ग्लैमरस स्मोकी आईज़ का ऑप्शन चुना.

मृणाल ठाकुर पैंटसूट में बेहद गॉर्जियस लगती हैं

Featured Video Of The Day
US-China Trade War: Trump ने दी 50% अतिरिक्त टैरिफ की धमकी, चीन बोला - 'हम भी करेंगे जवाबी कार्रवाई'
Topics mentioned in this article