एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का एक बार फिर दिखा बेहद स्टाइलिश अंदाज

आइवरी गाउन में एक शानदार स्टाइल स्टेटमेंट बना रही हैं मृणाल ठाकुर.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

मृणाल ठाकुर 'सीता रामम' में दिखाई देंगी, जो अगस्त 2022 में रिलीज़ होगी. इस फिल्म में मृणाल दुलकर सलमान के साथ नज़र आएंगी. इस जोड़ी को देश भर में फिल्म का प्रमोशन करते हुए और हमें मेजर फैशन इंस्पिरेशन देते हुए देखा गया है. मृणाल ठाकुर हमेशा अपने शानदार स्टाइल की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तरुण तहिलियानी के एक गॉर्जियस,एम्ब्रोडरीड गाउन में तस्वीरें साझा कीं. पेस्टल शेड के गाउन में डेलिकेट एम्बेलिशमेंट और इंट्रिकेट बीड्वर्क थे और इसमें शॉर्ट स्लीव्स और एक प्लंजिंग नेकलाइन थी. मृणाल ने गाउन के साथ इसी तरह की एम्ब्रोडरी वाली केप स्लीव्ड जैकेट कैरी की थी. गाउन में एक अल्ट्रा-ग्लैमरस फ्लेयर था जिसने आउटफिट को और शानदार बना दिया. डैगलिंग इयरिंग्स के साथ लुक को एक्सेसराइज़ करते हुए, मृणाल ने अपने बालों को एक मेसी पोनीटेल में बांधा और डेवी मेकअप का ऑप्शन चुना.


अपनी अपकमिंग फिल्म 'सीतारामम' के प्रमोशन के लिए, मृणाल ठाकुर ने Kotwara के डिजाइनर ब्रांड हाउस से एक स्टनिंग एथनिक आउटफिट का चयन किया. येलो कलर के शानदार को-ऑर्ड आउटफिट में क्रॉप टॉप और वाइड लेग पैंट शामिल थी, जिसे एक्ट्रेस ने एक लॉन्ग एथनिक जैकेट के साथ पेयर किया था. फुल-स्लीव्ड जैकेट में डेलिकेट एम्ब्रोडरी और एम्बेलिशमेंट थे. अपने बालों को मेस्सी बन में बांधते हुए, मृणाल ने सटल कोहल्ड और ग्लॉसी लिप कलर के साथ मिनिमल न्यूड मेकअप किया था.

Advertisement

Advertisement

मृणाल ठाकुर का एथनिक कलेक्शन काफी स्टाइलिश है और उनका हर आउटफिट इसका सबूत है. कुछ दिनों पहले, एक्ट्रेस को डिजाइनर लेबल आनंद भूषण की एक खूबसूरत ब्लैक साड़ी में देखा गया था. क्लासिक मोनोक्रोम नंबर में बॉर्डर पर डेलिकेट एम्ब्रोडरी थी. उसने ड्रेप को एक शीक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया, जिसमें एक प्लंजिंग नेकलाइन थी. एक्ट्रेस ने खुले बालों और मिनिमल ज्वेलरी के साथ मिनिमल मेकअप ग्लैम का ऑप्शन चुना.

Advertisement
Advertisement

मृणाल के सभी आउटफिट्स हमें बेहद पसंद आ रहे हैं.

Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: Operation Sindoor पर Rajnath Singh ने कहा- 'उन्हीं को मारा जिन्होंने...'
Topics mentioned in this article