Acidity Home Remedy : खाना खाते ही बनने लगती है एसिडिटी तो बस यह चीजें खा लीजिए, तुरंत मिल जाएगी राहत

How to cure acidity permanently : एसिडिटी से हर किसी का बुरा हाल है, अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आपको बताते हैं कुछ घरेलू नुस्खे जिनसे आपको तुरंत राहत मिलेगी, बस गैस बनते ही आप यह चीज खा लें.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Gas and acidity home remedies : खाना खाने के बाद बस यह कर लें, मिलेगी गैस से तुरंत राहत.

Acidity Home Remedy:  भागदौड़ भरी जिंदगी में समय की कमी के चलते अब लोगों के खानपान में बदलाव आ गया है.  बाहर का तला भुना और स्ट्रीट फूड खाकर अब बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी उम्र के लोगों को गैस और एसिडिटी (Gas and Acidity) की समस्या होने लगी है. एसिडिटी आप किसी एक उम्र की समस्या नहीं बनी बल्कि ये सभी उम्र के लिए आम हो गई है. इससे पेट से जुड़ी परेशानियां जैसे पेट फूलना, (Bloating) असहजता और पेट दर्द हो सकता है. इसके कई कारण (Reasons of Gas and Acidity ) हो सकते हैं. स्पाइसी फूड्स, बहुत ज्यादा प्रोसेस्ड फूड्स खाना, गलत समय पर खाना खाना या सेहत संबंधी कोई परेशानी के कारण गैस और एसिडीटी की समस्या हो सकती है. कुछ घरेलू उपाय (Home remedies for Gas and Acidity) अपना कर इससे राहत पाई जा सकती है. 

बाहर निकला पेट करना है अंदर तो बिस्तर पर ही कर लीजिए ये 3 योगासन, Belly Fat हो जाएगा कम
एसिडिटी को दूर करने के घरेलू उपाय  | Home remedies for Gas and Acidity

कैलामाइल टी (Use of chamomile tea )
कैलामाइल टी डाइजेस्टिव सिस्टम को रिलैक्स करता है. इससे गैस रिलीज होने में मदद मिलती है और एसिडिटी की समस्या कम होती है. बच्चों को अगर यह समस्या हो रही हो तो उन्हें खाना खाने के बाद एक कप गर्म कैलामाइल टी पीने के लिए दें.

सौंफ (Use of Fennel Seeds) 
सौंफ गैस और एसिडिटी से राहत के लिए प्राकृतिक उपाय के लिए सबसे बेहतर है. समस्या से राहत पाने के लिए एक चम्मच सौंफ को क्रश करके गर्म पानी में मिला कर पीना चाहिए. यह उपाय बच्चों और बड़ों दोनों के लिए राहतकारी साबित होगा.

Advertisement

कोकोनट वॉटर और एलोवेरा जूस( Coconut water and Aloe vera)
कोकोनट वॉटर पौटेशियम का रिच सोर्स होता है. पौटेशियम पेट के pH लेवल को बैलेंस करने में मदद करता है जिससे गैस और एसिडिटी से तत्काल राहत मिलती है. एलोवेरा जूस आंत की लाइनिंग के सूजन को कम करने में मदद करता है जिससे एसिडिटी से राहत मिल जाती है.

Advertisement

हींग और त्रिफला पाउडर ( Asafoetida and Triphala powder)
हींग और त्रिफला पाउडर भी गैस और एसिडिटी से राहत दिलाने का काम करती है. राहत के लिए एक चुटकी हींग को गर्म पानी से साथ पीना चाहिए. एक चम्मच पाउडर को गर्म पानी से लेना चाहिए.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

शिल्पा शेट्टी और रकुल प्रीत सिंह ने अपने अवॉर्ड्स के साथ दिया पोज

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Okhla Seat के इस इलाके पर क्यों है सबकी नजर? | Delhi News
Topics mentioned in this article