रिसर्च में आया जिन महिलाओं का वजन है ज्यादा, उनसे जन्म लेने वाले लड़कों को होता है डायबिटीज का खतरा

Healthy eating : अधिक वजन वाली मां से जन्म लेने वालों बेटों का वजन ज्यादा होता है और आगे चलकर उन्हें मेटाबॉलिज्म से रिलेटेड समस्याओं को खतरा अधिक होता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Diabetes : हैवी महिलाओं के बच्चे को डायबिटीज होने के खतरे ज्यादा होते हैं.

Effect Of Obese Mother On Child: अधिकतर लोगों को मोटे न्यू बॉर्न बच्चे प्यार लगते हैं. गोल मटोल बच्चे के फूले फूले देखने वालों के चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं. लेकिन अधिक वजन आगे चल कर परेशानी का कारण बन सकता है. हाल ही ऑस्ट्रेलिया में हुए रिसर्च में पता चला है कि अधिक वजन वाली मां (Obese moms) से जन्म लेने वालों बेटों का वजन ज्यादा होता है और आगे चलकर उन्हें मेटाबॉलिज्म से रिलेटेड समस्याओं को खतरा अधिक होता है. इस रिसर्च के राइटर और डॉक्टर एशले मीकिन के अनुसार जिन पुरुषों की मां प्रगनेंसी के दौरान ज्यादा वेट वाली होती हैं उनका वजन जन्म के समय सामान्य से ज्यादा होता है और बड़े होने पर उन्हें नॉ-अल्कोहिक फैटी लीवर और डायबिटिज (diabetes) होने का खतरा अधिक होता है. आइए जानते हैं मोटापे से ग्रस्त महिलाओं के बेटों को फैटी लीवर और डायबिटिज होने का खतरा (effect of obese mom on child health) क्यों होता है अधिक.

30 साल के बाद आंखों की रोशनी होने लगी है धुंधली, तो ये 7 चीजें करना शुरू कर दें, फिर कभी नहीं लगाना पड़ेगा चश्मा

सेक्स हार्मोन अधिक 

रिसर्च में पाया गया कि मोटी प्रेगनेंट औरतों के मेल फीटस में  एंड्रोजन टेस्टोस्टेरोन जैसे सेक्स हार्मोन की अधिकता होती है. ये हार्मोन हड्डियों के घनत्व और मसल्स की वृद्धि जैसी विकास संबंधी विशेषताओं को प्रभावित करते हैं. लेकिन, मोटी माताओं के मेल फीटस के लिवर में एंड्रोजन ज्यादा तेजी से बढ़ने लगता है.  मां के मोटापे के कारण फीटस में टेस्टोस्टेरोन-मेटाबॉलिज्म एंजाइम की कम कर देता है। इसके कारण मेल फीटस बहुत बड़े हो जाते हैं और उनमें लिवर से संबंधित समस्याएं हो जाती है.

वजन पर नियंत्रण जरूरी

इस रिसर्च की राइटर और अर्ली ओरिजिन्स ऑफ एडल्ट हेल्थ रिसर्च ग्रुप की प्रमुख जान्ना मॉरिसन ने महिलाओं को अपने बच्चों की हेल्थ का अधिकतम ध्यान रखने के लिए अपनी सेहत और पोषण के साथ साथ वजन पर कंट्रोल रखने की सलाह देती है.  मॉरिसन के अनुसार मोटापा सेहत के लिए अच्छा नहीं है लेकिन प्रेगनेंसी के समय अधिक वजन होने वाने बच्चे की सेहत को भी प्रभावित कर सकता है.

Advertisement

प्रेगनेंसी से पहले वजन पर ध्यान

विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि प्रेगनेंसी से पहले वजन पर ध्यान देना जरूरी है. अगर वजन बहुत ज्यादा है तो प्रेगनेंट होने से पहले वजन को कंट्रोल करना चाहिए. वजन ज्यादा होने का असर होने वाले बच्चे पर पड़ सकता है. यह असर पूरी उम्र रह सकता है.

Advertisement

Home Remedies For Skin Care: बदलते मौसम में इन होम रेमेडीज से रखें त्वचा का ख्याल

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article