इस तेल की कुछ बूंदे आपके रूखे और बेजान बालों में फूंक सकता है जान, यहां जानिए...

हम आपको यहां पर सरसों तेल से बाल की मालिश करने के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके पोषक तत्व आपके बालों से जुड़ी सारी समस्याओं से निजात दिला सकते हैं. इसके इस्तेमाल करने का तरीका हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सबसे पहले आप बाल में अच्छे से कंघी कर लीजिए. इसके बाद सरसो तेल को अच्छे से गरम कर लीजिए.

Oil to control hair fall : गर्मी के मौसम में बाल को तेज धूप से बचाना होता है, जबकि ठंड में शुष्क हवाओं से. मौसम कोई भी हो बाल से जुड़ी दिक्कतें बनी रहती हैं. ऐसे में हम यहां पर एक ऐसे तेल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने स्कैल्प की मालिश कर लेते हैं, तो बाल के झड़ने,टूटने और रूखे होने की परेशानी दूर हो सकती है. हम आपको यहां पर सरसों तेल से बाल की मालिश करने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके पोषक तत्व आपके बालों से जुड़ी सारी समस्याओं से निजात दिला सकते हैं. इसके इस्तेमाल करने का तरीका, हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं...

दही के साथ खाना शुरू कर देते हैं ये 3 चीज, तो आपके शरीर से बीमारियों का हो सकता है खात्मा

सरसों तेल कैसे करें यूज - how to use sarson tel to control hair fall

गुनगुना करके लगाएं

सबसे पहले आप बाल में अच्छे से कंघी कर लीजिए. इसके बाद सरसो तेल को अच्छे से गरम कर लीजिए. फिर गुनगुने होने होने के लिए रख दीजिए. अब आप इस तेल से स्कैल्प की अच्छी से मालिश करिए. आधे घंटे के लिए आप तेल को बाल में लगा रहने दीजिए. फिर हेयर वॉश कर लीजिए. इससे आपके बाल काले घने और मजबूत होंगे.साथ ही ये आपके बालों की झड़ने की समस्या से भी निजात दिला सकता है. यह तेल आपके बाल की नैचुरल चमक को भी बरकरार रखेगा. 

सरसों तेल में कलौंजी मिलाकर लगाएं - Benefits of applying mustard oil mixed with nigella seeds

इस हेयर ऑयल को बनाने के लिए आपको 1 कप कलौंजी, 2 कप सरसों तेल और पानी चाहिए. 

इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कांच के गहरे बरतन में कलौंजी रातभर के लिए भिगोकर रख दीजिए. अब आप सुबह में इस भीगी कलौंजी से पेस्ट बना लीजिए. अब आप लोहे की कढ़ाई में सरसों तेल और कलौंजी पेस्ट को अच्छे से पका लीजिए. जब मिक्सचर पककर आधा हो जाए तो गैस बंद कर सकते हैं. जब ये मिक्सचर ठंडा हो जाए तो इसे सूती कपड़े पर डालकर अच्छे छान लीजिए. अब आप इसे किसी भी कांच की शीशी में स्टोर कर लीजिए. इसके बाद आप हेयर वॉश से पहले इस तेल से स्कैल्प की मालिश करिए और हेयर वॉश माइल्ड शैंपू से करें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sharda University के B.Tech Student ने किया सुसाइड: 'सॉरी, मां-पापा आपकी मदद नहीं कर पाया...'
Topics mentioned in this article