वीकेंड में गाजियाबाद के आसपास करना है एन्जॉय, तो बजट फ्रेंडली ये 8 जगह हैं परफेक्ट, फटाफट बना लें घूमने का प्लान

अगर आप गाजियाबाद के आसपास रहते हैं और वीकेंड पर अपने फ्रेंड्स या फैमिली के साथ इंजॉय करने किसी अच्छी जगह जाना चाहते हैं, तो ये 8 जगह आप एक्सप्लोर कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाने वाला रानीखेत एक शांत स्थान है.

8 Budget Friendly Places Near Ghaziabad: भागदौड़ भरी जिंदगी से ब्रेक लेना बहुत ज्यादा जरूरी है, लेकिन काम करने वाले लोगों को केवल सैटरडे संडे (Weekend trip) ही मिलता है, जिसमें वह कोई लंबा प्लान नहीं बना सकते हैं. ऐसे में अगर आप गाजियाबाद (Ghaziabad) के आसपास रहते हैं और वीकेंड पर अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ चिल आउट करना चाहते हैं, तो आप आसपास की ये 8 जगह एक्सप्लोर कर सकते हैं, जो आपके मूड को रिफ्रेश कर देगी और आप सैटरडे संडे इंजॉय करने के बाद मंडे से अपना काम और बेहतरीन तरीके से कर पाएंगे.

बारिश के कारण नहीं कर पा रहे हैं वॉकिंग और जॉगिंग, घर पर करें ये आसान योग, मिलेगी वजन घटाने में मदद

मसूरी
दूरी: लगभग 281 किमी
"पहाड़ियों की रानी" के रूप में फेमस मसूरी में आप शानदार वीकेंड स्पेंड कर सकते है. यहां घूमने की जगह में केम्प्टी फॉल्स, गन हिल, कैमल्स बैक रोड और लाल टिब्बा शामिल हैं.

नैनीताल
दूरी: लगभग 284 किमी
अपनी खूबसूरत झीलों और हरी-भरी हरियाली के लिए फेमस नैनीताल भी एक फेमस स्पॉट है. यहां नैनी झील, नैना देवी मंदिर, स्नो व्यू पॉइंट और टिफिन टॉप शामिल है.

धनोल्टी
दूरी: लगभग 306 किमी
ये एक शांत और कम भीड़-भाड़ वाला हिल स्टेशन है. धनोल्टी अपने इको-पार्क, शांत वातावरण और मनोरम दृश्यों के लिए जाना जाता है. कैंपिंग और नेचुरल व्यू के लिए यह एक बेहतरीन जगह है.

लैंसडाउन
दूरी: लगभग 258 किमी
यह एक शांतिपूर्ण हिल स्टेशन है. लैंसडाउन में भुल्ला ताल, सेंट जॉन चर्च और टिप-इन-टॉप पर जरूर जाएं.

देहरादून
दूरी: लगभग 248 किमी
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून अपनी प्राकृतिक सुंदरता के फेमस है. यहां रॉबर्स गुफा, सहस्त्रधारा और मिन्ड्रोलिंग मठ जरूर घूमने जाएं.

रानीखेत
दूरी: लगभग 353 किमी
अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाने वाला रानीखेत एक शांत स्थान है. यहां आप चौबटिया गार्डन, झूला देवी मंदिर जाएं और हिमालय के मनोरम व्यूज का आनंद लें.

शिमला
दूरी: लगभग 352 किमी
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला भी वीकेंड के लिए बेस्ट प्लेस है. यहां मॉल रोड, क्राइस्ट चर्च, जाखू मंदिर और कुफरी जरूर जाएं.



कसौली
दूरी: लगभग 324 किमी
कसौली एक छोटा और शांत हिल स्टेशन है, यहां आप मंकी पॉइंट, क्राइस्ट चर्च जाएं और इसके बाद देवदार के जंगलों में इत्मीनान से सैर करें.

Advertisement
Yoga Expert के बताए इन एक्सरसाइज  से Monsoon में आपकी Immunity रहेगी मजबूत | Yoga To Boost Immunity

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका