एल्युमेनियम फॉइल आपके घर के कामों को कर देगा आसान, इन 5 तरीकों से कर सकते हैं इसका यूज

How to use Aluminium foil : आप एल्युमिनियम फॉयल का उपयोग कई अलग-अलग तरीकों से कर सकते हैं, जैसे कि नल और गैस की सफाई, बागवानी, पेंटिंग और बहुत कुछ जिसके बारे में आगे आर्टिकल में बताया जा रहा है....

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कटे फल को एल्यूमिनियम फॉयल पेपर में लपेटकर रखेंगी तो ये बिल्कुल ताजे बने रहेंगे. 

Aluminium foil uses: एल्युमिनियम फॉयल आपके किचन में जरूर होता है, जिसका इस्तेमाल अक्सर बचे हुए खाने और पके हुए सामान को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है. आपको बता दें कि यह फॉयल पेपर केवल भोजन को स्टोर करने के मामले में ही उपयोगी नहीं है. बल्कि, घर में एल्युमिनियम फॉयल का उपयोग कई अलग-अलग तरीकों से कर सकते हैं, जैसे कि नल और गैस की सफाई, बागवानी, पेंटिंग और बहुत कुछ जिसके बारे में आगे आर्टिकल में बताया जा रहा है....

गेहूं के आटे में इस 1 चीज को मिक्स करके लगाइए फेस पर, बढ़ जाएगी चेहरे की शाइन हल्के पड़ेंगे पिंपल्स के दाग धब्बे

एल्यूमिनियम फॉयल का कैसे करें इस्तेमाल - How to use Aluminium foil

अगर आप धनिया (dhania) को लंबे समय तक फ्रेश रखना चाहते हैं, तो फिर इसे फॉयल पेपर में लपेटकर फ्रिज में रख सकते हैं. यह ताजे बने रहते हैं और जल्दी सूखते नहीं हैं. 

Advertisement

चांदी की ज्वैलरी चमकाए

इसके लिए आप एक बाउल में फॉयल पेपर को बिछाकर 1 चम्मच बेकिंग सोडा (Baking soda) और नमक डालिए फिर इसमें अपनी चांदी वाली ज्वैलरी डाल दीजिए. इसके बाद आप 2 कप गरम पानी ऊपर से डाल दीजिए. अब 10 मिनट के लिए ज्वैलरीज को ऐसे ही भीगा रहने दीजिए. कुछ देर बाद आप देखेंगे आपकी चांदी के गहने पहले की तरह चमकने लग जाएंगे. 

Advertisement

कटे फल को रखे फ्रेश

कई बार कटे फल काले पड़ जाते हैं, लेकिन अब आप इन्हें एल्यूमिनियम फॉयल पेपर में लपेटकर रखेंगी तो ये बिल्कुल ताजे बने रहेंगे. 

Advertisement

गैस चुल्हा करे साफ

वहीं, आप एल्युमेनियम फॉयल को स्क्रबर की तरह इस्तेमाल करती हैं, तो गैस चूल्हे पर लगी जंग साफ हो सकती है. बस आपको लिक्विड डिश वॉश में फॉयल को डिप करना है और गैस को साफ करना है. थोड़ी देर सारी गंदगी निकल आएगी. 

Advertisement

गंदे नल को करे क्लीन

आप किचन के गंदे नल को भी साफ कर सकती हैं, इसके लिए आप फॉयल को गेंद की तरह बना लीजिए. अब आप डिटर्जेंट पाउडर का घोल नल पर डाल दीजिए, इसके बाद फॉयल पेपर से नल को 5 मिनट तक रगड़ें. यह एकदम नए जैसा नजर आने लगेंगे.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

Featured Video Of The Day
Top International Headlines April 17: US China Tariff War | China Gold Price Record High | Russia
Topics mentioned in this article