सर्दियों के मौसम में हर व्यक्ति को अपनी फेस और स्किन का खास ख्याल रखने की जरुरत पड़ती है. सर्दियों में हमें स्किन के लिये एक बेहतर मॉइस्चराइजिंग क्रीम की तलाश रहती है. हम में से शायद ही कोई ऐसा हो जो ग्लोइंग और प्लम्प स्किन ना चाहता हो. हमें बदलते मौसम के साथ ग्लो को अंदर से पाने के लिए सही प्रोडक्ट्स की जरुरत होती है और सीरम ऐसा करने का सही तरीका है. क्लियर स्किन से लेकर रेडिएंट ग्लो अगर आप पाना चाहते हैं तो ये सीरम आपके लिये बेहद मददगार साबित हो सकते हैं.
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए बेस्ट सीरम
चाहें आप मार्केट में नए लॉन्च होने वाले सीरम की तलाश कर रहे हों या फिर आयुर्वेदिक सीरम की, हमनें इस आर्टिकल में ब्यूटी से जुड़े आपके सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश की है. कुछ शानदार सीरम के साथ. चलिए जानते हैं इनके बारे में...
1. Plum 15% Vitamin C Face Serum
आपकी स्किन को चमकदार बनाने के लिए विटामिन सी से बेहतर तरीका और क्या हो सकता है? क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है. अगर आपने अभी तक नहीं सोचा तो इस सीरम के बारे में जान लीजिए. बेर का यह सीरम कुछ ही वक्त में आपको ग्लोइंग स्किन पाने में मदद कर सकता है, क्योंकि यह कोलेजन प्रोड्क्शन और सूरज से होने वाले नुकसान से लड़ने में मदद करता है. आपकी त्वचा पर सीरम की कुछ बूंदें आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकती हैं. इसमें प्योर एथिल एस्कॉर्बिक एसिड भी होता है जो हाइपरपिग्मेंटेशन से निपटने में मदद करता है.
2. Dromen & Co Niacinamide Serum
हमारी त्वचा को जवां और खूबसूरत बनाए रखने के लिए सीरम बेहद जरूरी है. प्रोलिक्सर का यह सीरम मुंहासों को कम करने में मदद करता है, हाइड्रेशन को बढ़ाता है और स्किन इलास्टिसिटी में सुधार करता है. यह स्किन को फ्रेश रखन में मदद करता है.
3. Prolixr - Niacinamide 10% + HA 1% + Zinc Hydrating Serum
हमारी त्वचा को जवां और खूबसूरत बनाए रखने के लिए सीरम बेहद जरूरी है. प्रोलिक्सर का यह सीरम मुंहासों को कम करने में मदद करता है, हाइड्रेशन को बढ़ाता है और स्किन इलास्टिसिटी में सुधार करता है. यह स्किन को फ्रेश रखन में मदद करता है.
4. BrownSkin Beauty Immortal Face Serum
विटामिन सी और एलोवेरा से भरपूर, ब्राउनस्किन ब्यूटी का यह सीरम एक बेहद शानदार ऑप्शन है, इसे आपकी ब्यूटी शेल्फ में होना चाहिए. यह आपकी स्किन की ऊपरी परतों को ठीक करता है और इसे फिर से जिंदा करता है. यह स्किन पर एक प्रोटेक्टिव बेरियरर बनाता है जो त्वचा को प्रदूषण और हानिकारक किरणों से बचाता है. इसके अलावा, यह ड्राईनेस और डलनेस को भी कम करता है, जिससे आपको कोमल त्वचा मिलती है.
5. Nourish Mantra Glow Serum
एक ग्लोइंग क्लियर स्किन की हम सभी को जरूरत होती है और यह सीरम उसका सॉल्यूशन है. यह सीरम स्किन रेडिएन्स में सुधार करने में मदद करता है और फौरन हाइड्रेशन प्रदान करता है. साथ ही यह स्किन की इलास्टिसिटी को बढ़ाने में भी मदद करता है.
6. SoulTree Hemp Soothing Elixir Facial Serum
पोषक तत्वों से भरपूर, सोलट्री का यह सीरम 100 फीसदी ऑर्गेनिक है. यह जलन और मुंहासों वाली त्वचा में बेहद मददगार है. यह प्लम्प और रेडिएंट स्किन के लिए भरपूर हाइड्रेशन देने में मदद करता है. यह ड्राई स्किन के लिए मददगार है.
7. SkinQ Vitamin C Glow Serum
आप ग्लोइंग स्किन से बस कुछ ही बूंद दूर हैं. यह चेहरे के धब्बे और पिग्मेंटेशन को हल्का करने में भी मदद करता है. यह फ्री रेडिकल डैमेज से लड़ने में भी मदद करता है.