बेसन के ये 7 फेस पैक्स चेहरे से हटाएंगे टैनिंग और देंगे बेदाग निखार, बस लगाकर देख लीजिए एक बार 

Besan Face Packs: बेसन को सही तरह से चेहरे पर लगाया जाए तो इससे त्वचा को एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. ऐसे में यहां जानिए स्किन की अलग-अलग प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए कैसे लगाया जा सकता है चेहरे पर बेसन. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Besan For Glowing Skin: त्वचा को निखारने के लिए इस तरह लगाएं बेसन. 

Skin Care: बेसन स्किन को ग्लोइंग ही नहीं बनाता बल्कि स्किन की कई दिक्कतों को दूर भी कर देता है. बाजार में यूं तो कई तरह के फेस पैक्स (Face Packs) आने लगे हैं, कई तरह के इंग्रीडिएंट्स वाले शीट मास्क भी मिलते हैं, लेकिन बेसन जो असर दिखाता है उसकी बात ही अलग है. बेसन के फेस पैक्स (Besan Face Pack)  से स्किन को एक्सफोलिएटिंग गुण मिलते हैं. इससे चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स हटती हैं और त्वचा पर निखार आता है सो अलग. ऐसे में अगर आप भी चेहरे पर धूप से हुई टैनिंग से परेशान हैं और त्वचा पर निखार पाना चाहते हैं तो यहां जानिए किस तरह बेसन के फेस पैक्स बनाकर चेहरे पर लगाए जा सकते हैं. इन फेस पैक्स को बनाना आसान भी है और इनका असर भी कमाल का नजर आता है. 

डाई से नहीं बल्कि चाय की पत्ती से भी काले हो सकते हैं बाल, प्याज के छिलके के साथ ऐसे बनाएं हेयर कलर 

त्वचा निखारने के लिए बेसन के 7 फेस पैक्स । 7 Besan Face Packs For Glowing Skin 

बेसन और शहद 

त्वचा पर चमक पाने के लिए और चेहरे पर नजर आने वाले मैल को हटाकर स्किन का टेक्सचर बेहतर करने के लिए बेसन और शहद का फेस पैक बनाकर लगाया जा सकता है. इस फेस पैक को 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद हल्के हाथों से मलते हुए धोकर हटा लें.

Advertisement
बेसन और दही 

अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे नजर आते हैं तो इन्हें हटाने में बेसन का यह फेस पैक आपके लिए बेहद फायदेमंद होगा. इस फेस पैक से दाग धब्बे (Dark Spots) हल्के होने लगते हैं. पेस्ट बनाने के लिए कटोरी में बेसन लें और उसमें जरूरत के अनुसार दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर रखने के कुछ देर बाद धोकर हटा लें. 

Advertisement
बेसन और कच्चा दूध 

बेसन और कच्चा दूध (Raw Milk) का फेस पैक स्किन को चमकदार बनाने में मददगार होता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए सादे बेसन में पेस्ट बनाने जितना दूध डालें और पैक बनाकर चेहरे पर लगा लें. इसे 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं. इसे हफ्ते में 1-2 बार चेहरे पर लगाया जा सकता है. 

Advertisement
बेसन और हल्दी 

हल्दी को इसके स्किन ब्राइटनिंग गुणों के लिए जाना जाता है. ऐसे में बेसन में हल्दी बनाकर चेहरे के लिए फेस पैक तैयार किया जा सकता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी डालें और पानी या दूध के साथ फेस पैक तैयार कर लें. इस फेस पैक को चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट रखें और फिर चेहरा धो लें. झुर्रियां कम करने में खासतौर से इस फेस पैक का असर दिखता है. 

Advertisement
बेसन और नींबू 

गर्मियों के मौसम में धूप से चेहरे पर टैनिंग हो जाती है. इस टैनिंग को कम करने के लिए बेसन में नींबू का रस और थोड़ा पानी डालकर पैक तैयार करें. इस फेस पैक को चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाकर रखें और फिर हटाएं. इस फेस पैक से स्किन पर जमी डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं. 

बेसन, नींबू और शहद 

पिंपल्स कम करने के लिए बेसन, नींबू का रस और शहद को मिलाकर फेस पैक तैयार किया जा सकता है. इस फेस पैक से पिंपल्स (Pimples) कम होने में असर दिखता है और चेहरे पर नजर आने वाले इक्के-दुक्के दाने भी कम हो जाते हैं. 

बेसन और एलोवेरा जैल

त्वचा के छिद्रों में जब गंदगी भर जाती है तो उसे क्लोग्ड पोर्स कहते हैं. इन क्लोग्ड पोर्स को साफ करने के लिए बेसन में एलोवेरा जैल मिलाकर फेस पैक लगाया जा सकता है. इस फेस पैक से स्किन की सतह ही नहीं बल्कि परतों पर जमी गंदगी भी हट जाती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.  

Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test Breaking News: Birmingham में Team India की ऐतिहासिक जीत, 336 रनों से जीता मैच