रूखे बालों में नमी लाने के लिए घर की ये 6 चीजें लगा सकती हैं आप, ड्राई हेयर चुभकर नहीं करेंगे परेशान 

Dry Hair Home Remedies: बाल किसी भी मौसम में अलग-अलग कारणों से रूखे-सूखे हो सकते हैं. ऐसे में बालों पर नमी लाने के लिए घर की कुछ चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
How To Get Rid Of Dry Hair: बालों के रूखेपन को दूर करती हैं ये चीजें. 

Hair Care: मुलायम और मॉइश्चराइज्ड बाल देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं तो उससे बिल्कुल उलट रूखे-सूखे बाल देखने में भी बुरे लगते हैं और छूने पर भी चुभते हैं. बालों के रूखे (Dry Hair) होने की कई वजह हो सकती हैं. स्कैल्प का ड्राई होना, क्लोरिन वाले पानी में स्विमिंग करना, बालों को जरूरत से ज्यादा धोना, बालों पर कलर करवाना, हार्मोनल चेंजेस, गलत हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल या फिर हीटिंग टूल्स से भी बाल ड्राई हो सकते हैं. अगर आप भी ड्राई, फ्रिजी और उलझे बालों से परेशान हैं तो यहां जानिए घर की वो कौनसी चीजें हैं जिन्हें आप बालों पर लगा सकती हैं और जिनसे बाल मुलायम और खूबसूरत नजर आते हैं. 

मेकअप से चेहरे को हाइलाइट करने के बजाय इन 3 चीजों को लगाना कर दीजिए शुरू, ग्लोइंग दिखेगी त्वचा 

ड्राई बालों को कैसे करें मॉइश्चराइज्ड | How To Moisturise Dry Hair 

केले का हेयर मास्क 

बालों को ड्राईनेस से दूर रखने के लिए और उनमें नमी बनाए रखने के लिए केले का हेयर मास्क (Banana Hair Mask) लगाया जा सकता है. केले का हेयर मास्क फ्रिजीनेस को भी दूर करता है. एक केले को मसलकर उसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच बादाम का तेल मिला लें. इस हेयर मास्क को बालों पर आधे घंटे के करीब लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें. 

जरूरत से ज्यादा झड़ने लगे हैं बाल और गुच्छा भर टूटकर गिरते हैं रोज, तो इन चीजों को लगाना कर दीजिए शुरू

Advertisement
एलोवेरा जैल 

ताजा एलोवेरा का गूदा या बाजार से लाया गया एलोवेरा जैल बालों पर लगाया जा सकता है. 3 से 4 चम्मच के करीब एलोवेरा को कटोरी में लेकर चम्मच से फेंटे. इसे बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं और फिर एक दो घंटे बाद धोकर हटा लें. यह जैल बालों पर रातभर भी लगाकर रखा जा सकता है. 

Advertisement
नारियल तेल से चंपी 

फैटी एसिड्स से भरपूर नारियल का तेल बालों को नमी देने में असरदार होता है. इस तेल को हल्का गर्म करें और बालों पर लगाकर मालिश करें. कुछ घंटों बाद सिर धोया जा सकता है. बालों का रूखापन दूर होगा. 

Advertisement
दही और नारियल का तेल 

दही और नारियल के तेल (Coconut Oil) को बालों पर अलग-अलग तो लगाया ही जाता है लेकिन इन्हें साथ मिलाकर लगाने से भी बालों पर नमी आती है. 2 चम्मच दही में 2 से 3 चम्मच नारियल का तेल डालकर बालों पर अच्छी तरह लगाकर रखें और फिर धो लें. 

Advertisement
दूध और शहद 

इस कोंबिनेशन को बालों पर लगाने के लिए आपने शायद पहले कभी नहीं सुना होगा लेकिन इसका असर इतना कमाल का दिखता है कि आप बार-बार इस गोल्डन लिक्विड को बालों पर लगाना चाहेंगी. बराबर मात्रा में दूध और शहद मिलाकर सिर पर जड़ों से सिरों तक लगाकर रखने के आधे घंटे बाद सिर धो लें. बालों पर नमी आएगी और बाल मुलायम होकर उंगलियों से फिसलने लगेंगे. 

कंडीशनर लगाएं 

नियमित तौर पर कंडीशनर के इस्तेमाल से भी बालों के रूखेपन से छुटकारा मिलता है. आप हफ्ते में एक बार बालों की डीप कंडीशनिंग भी कर सकती हैं. इसके लिए अंडा (Egg) सिर पर लगाया जा सकता है. अंडे से बालों को पर्याप्त पोषण भी मिलता है. 

Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB: Ludhiana में NRI युवक ने क्यों दी जान? California से पंजाब लाए जाएंगे दो Gangster!
Topics mentioned in this article