हरियाली तीज पर एक जैसी मेहंदी लगाकर बोर हो गई हैं आप, तो इस बार लगाएं यह खास डिजाइंस

हरियाली तीज के मौके पर 16 श्रृंगार करने के साथ ही हाथों पर मेहंदी लगाने का विशेष महत्व होता है, ऐसे में हरियाली तीज के मौके पर अगर आप अपने हाथों में सिंपल और खूबसूरत मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो ये 6 डिजाइन ट्राई कर सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्रिस क्रॉस मेहंदी डिजाइन भी लगा सकती हैं.

Simple Mehndi Design For Hariyali Teej: हरियाली तीज एक पवित्र हिंदू त्योहार है, जिसमें महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सलामती के लिए व्रत रखती हैं. वहीं, अविवाहित महिलाएं व्रत करके अच्छे वर की प्राप्ति के लिए पूजा अर्चना करती हैं. इस दिन व्रत रखने के साथ ही शाम को सज धज कर 16 श्रृंगार किया जाता है और इसमें मेहंदी (mehndi design) लगाने का भी विशेष महत्व होता है, ऐसे में अगर आप हरियाली तीज (hariyali Teej) के मौके पर सिंपल और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन की तलाश में है, तो हम आपको बताते हैं 6 ऐसी लेटेस्ट और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन (latest mehndi design) जो आप तीज के मौके पर लगा सकती हैं.
 

बेल मेहंदी डिजाइन
हरियाली तीज के मौके पर अगर आप झटपट खूबसूरत सी मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस तरीके की बेल डिजाइन मेहंदी लगा सकती हैं, जिसमें फूलों का डिजाइन बना हुआ और पीछे क्रिस क्रॉस पैटर्न में एक कंगन जैसा डिजाइन दिया हुआ है.

अरेबिक मेहंदी डिजाइन
अरेबिक मेहंदी डिजाइन हरियाली तीज के मौके पर खूबसूरत लगने के साथ-साथ बहुत जल्दी भी लग जाती है. अगर आप वर्किंग है और बैक हैंड पर सिंपल सी मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस तरीके का बीच में फ्लावर बनाकर चेन डिजाइन दें और फिंगर पर भी सिंपल सी मेहंदी लगाएं.

Advertisement


क्रिस क्रॉस मेहंदी डिजाइन
हरियाली तीज के मौके पर भरे हुए हाथ की मेहंदी लगाने के लिए आप इस तरीके की क्रिस क्रॉस मेहंदी डिजाइन भी लगा सकती हैं, जिसमें ऊपर और नीचे फूलों का डिजाइन बना है और उंगली पर भी खूबसूरत सी मेहंदी से क्रिस क्रॉस डिजाइन दिया हुआ है.

Advertisement


मॉडर्न मेहंदी डिजाइन
वर्किंग वूमेंस पर इस तरह की मॉडर्न मेहंदी डिजाइन भी बहुत खूबसूरत लगती है, जिसमें बैक हैंड पर आधे हाथ पर साइड में खूबसूरत सी मेहंदी डिजाइन बनी हुई है और इसमें बेल और फूलों का डिजाइन है.

Advertisement

फ्लोरल मेहंदी डिजाइन
हरियाली तीज के मौके पर आप फ्लोरल मेहंदी डिजाइन भी लगा सकती हैं, जिसमें बैक हैंड पर खूबसूरत सा एक फूलों का डिजाइन बीच में दिया हुआ है और फिंगर पर बेल नुमा पत्तियों का डिजाइन है और कलाई पर कंगन का पैटर्न दिया हुआ है.

Advertisement

फ्रंट हैंड वाली मेहंदी डिजाइन
फ्रंट हैंड पर आप इस तरीके का एक फूल बनाकर नीचे एक स्क्वायर डिजाइन बनाएं और इसके नीचे इस तरह की बेल्स या घंटी मेहंदी से बनाएं उंगलियों पर क्रिस क्रॉस पैटर्न की डिजाइन दें, यह बहुत खूबसूरत लुक हाथों को देगा. 

Monsoon Diet: न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया मॉनसून में कैसा होना चाहिए खानपान

Featured Video Of The Day
Gaza Peace Plan का दुश्मन Israel? | Erdogan के बयान से मचा हड़कंप | Hamas Peace Talks | Trump | Egypt
Topics mentioned in this article