चेहरे पर होने वाले मुंहासों और धब्बों के लिए इन 5 तरीकों से करें शहद का इस्तेमाल, निखर जाएगी त्वचा 

Honey For Pimples: त्वचा की देखभाल में अलग-अलग तरीकों से फायदेमंद साबित होता है शहद. जानिए पिंपल्स और दाग-धब्बों को हटाने के लिए इसे किन-किन तरीकों से लगाया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Honey Uses For Skin: पिंपल्स को दूर करता है शहद.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • चेहरे पर कमाल का असर दिखाता है शहद.
  • निखर उठेगी त्वचा.
  • दाग-धब्बों से मिलेगा छुटकारा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Skin Care: चेहरे पर पिंपल्स पहले ही इतने बुरे लगते हैं और उसपर से ठीक होते-होते अपने पीछे दाग-धब्बे भी छोड़ जाते हैं. ऐसे में बेदाग त्वचा पाना किसी ख्वाब जैसा लगने लगता है. लेकिन, त्वचा की देखरेख में घरेलू नुस्खों को भला कैसे भूला जा सकता है. शहद (Honey) ऐसी ही एक घर में पाई जाने वाली चीज है जो मुंहासों और धब्बों की छुट्टी करने में असरदार है. इसके एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा पर कमाल का असर दिखाते हैं और दाग-धब्बो, पिंपल्स (Pimples) और एक्ने को तेजी से ठीक कर देते हैं. यहां जानिए किन-किन तरीकों से शहद को चेहरे पर लगाया जा सकता है. 

गंदे काले-पीले पड़े नाखूनों को घर पर ही इस तरह करें साफ, पार्लर जाकर मेनिक्योर करवाने की नहीं पड़ेगी जरूरत 


पिंपल्स और दाग-धब्बों के लिए शहद | Honey For Pimples And Dark Spots 

सादा शहद 


चेहरे पर शहद लगाने का पहला तरीका है कि आप इसे सादा ही लगा लें. अपने चेहरे को अच्छे से धोएं. आधा चम्मच शहद उंगलियों में लेकर चेहरे पर मलें और आधा घंटा लगाए रखने के बाद पानी से धो लें. इस बात का ध्यान रहे कि शहद मिलावटी और प्रोसेस्ड ना हो. 

शहद और एलोवेरा 

सबसे पहले एक कटोरी में 3 चम्मच एलोवेरा जैल ले लें. इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं. अच्छे से मिलाकर इस फेस मास्क (Face Mask) को चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखें और फिर धो लें. इसे किसी ब्रश या फिर सीधा उंगलियों में लेकर ही लगाया जा सकता है. 

शहद और दही 

इस फेस पैक (Face Pack) को बनाने के लिए आधा कप दही लें. दही में 2 चम्मच शहद डालें. अच्छे से दोनों चीजों को मिलाएं और फिर चेहरे पर लगाएं. इसे आखों के पास लगाने से परहेज करें. जब पैक चेहरे पर सूखने लगे तो इसे धो लें. 

शहद और नींबू 


एक नींबू और एक चम्मच शहद से इस फेस मास्क को तैयार किया जा सकता है. एक कटोरी लेकर उसमें नींबू का रस (Lemon Juice) और शहद मिला लें. इसे मिक्स करके चेहरे पर लगभग आधा घंटा लगाकर रखें और फिर धो लें. 

Advertisement

शहद और ब्राउन शुगर 

एक कटोरी में 2 चम्मच शहद, एक चम्मच ब्राउन शुगर और एक चम्मच नारियल का तेल मिला लें. इस स्क्रब (Scrub) को चेहरे पर लगाएं. 2 से 3 मिनट तक हल्के हाथ से चेहरे पर मसाज करने के बाद इसे धो कर हटा लें. चेहरे को पौंछे और मॉइश्चराइजर लगाएं. हफ्ते में एक बार इस फेस स्क्रब का इस्तेमाल किया जा सकता है.  

Diabetes Diet: डायबिटीज के मरीजों के लिए अच्छे होते हैं ये फूड्स, खाने पर नहीं बढ़ता ब्लड शुगर लेवल 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Aniruddhacharya Controversy: लिव-इन पर ऐसे बयान क्यों देते हैं बाबा? | Kachehri | NDTV India
Topics mentioned in this article