केले के छिलके और नींबू के रस को इन पांच घरेलू कामों में कर सकते हैं इस्तेमाल, जानिए आसान हैक

केला सेहत के लिए जितना लाभकारी होता है उतना ही घर के कामों में उपयोगी भी है, ऐसा ही नींबू के साथ भी है, तो बिना देर किए आइए जान लेते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
banana peel for cleaning : वहीं, आप केले के छिलके पर नींबू का रस निचोड़कर जूते को भी पॉलिश कर सकते हैं.

DIY of banana and lemon : केले और नींबू के छिलके को बेकार समझकर हम फेंक देते हैं, जबकि आप इसका इस्तेमाल घरेलू कामों में कर सकते हैं. आज इस आर्टिकल में इसी के बारे में बताएंगे. केला सेहत के लिए जितना लाभकारी होता है उतना ही घर के कामों में उपयोगी होता है, ऐसा ही नींबू के साथ भी है, बिना देर किए आइए जान लेते हैं इनसे जुड़े आसान हैक्स. Yogasan for glowing skin : वैलेंटाइन से पहले करिए ये योगासन नजर आएंगी बला की खूबसूरत

गहने चमकाए

- केले का छिलका गहने चमकाने में बहुत उपयोगी साबित होता है. आपको अपनी गंदी ज्वैलरी को साफ करने के लिए सुनार के पास ले जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि घर पर ही आप केले और नींबू की मदद से चमका सकती हैं. 

- इसके लिए आपको केले का छिलका लेना है, फिर उसपर नींबू का रस निचोड़ना है, अब आप इसे गंदे बर्तन और गहनों पर रगड़िए. आपको बता दें कि नींबू और केले के छिलके में नेचुरल रूप से क्लीनिंग एजेंट (Cleansing agent) होता है, जो आपके गहनों को नुकसान नहीं पहुचाएंगे.

कद्ददू सब्जी के फूल में छिपे हैं सेहत के अनगिनत राज, फायदे जान कर लेंगे डाइट में शामिल

जूते चमकाए

वहीं, आप केले के छिलके पर नींबू का रस निचोड़कर जूते को भी पॉलिश कर सकते हैं. इसके अलावा आप चमड़े का बैग और सोफे को भी चमका सकते हैं, यह छिलके. इस हैक्स से आप बैग और सोफे पर लगे दाग-धब्बे को भी आसानी से क्लीन कर सकते हैं. इससे सामान को नुकसान भी नहीं पहुंचता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Salaried Employees कैसे Super Salary Bank Account से पा सकते हैं बेमिसाल Offers का फायदा? समझें
Topics mentioned in this article