पार्टनर के साथ बातचीत की कमी से गहराने लगी हैं दूरियां, तो इन 5 तरीकों से कम्यूनिकेशन गैप हो सकता है दूर 

Communication Gap In Relationship: अक्सर ही रिलेशनशिप में कम्यूनिकेशन गैप देखने को मिलता है जिससे रिश्ता कमजोर पड़ने लगता है और दूरियां गहराना शुरू हो जाती हैं. ऐसे में इस चुनौती से कैसे पार पाएं जानिए यहां.  

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
How To Communicate With Partner: इस तरह दूर होगा पार्टनर के साथ कम्यूनिकेशन गैप. 

Relationship Tips: इंसान प्यार में पड़ता है तो हर पल अपने पार्टनर के साथ बिताने की ख्वाहिश करने लगता है. शुरूआत में होता भी यही है कि दोनों एकदूसरे के बिना कुछ घंटों की भी दूरी सह नहीं पाते. एकदूसरे से दिन और रातभर बातें होती हैं, अपने-अपने सुख और दुख दोनों साझा करने लगते हैं, क्या अच्छा लगता है और किन चीजों से बुरा महसूस होता है यह सब बताते हैं. लेकिन, रिलेशनशिप के 2 से 3 महीनों बाद ही कम्यूनिकेशन गैप (Communication Gap) दिखने लगता है. ऐसा महसूस होता है जैसे पार्टनर की हमसे बात करने की इच्छा ही नहीं होती या फिर धीरे-धीरे पार्टनर्स बातों को साझा करने के बजाय अपने ही मन में रखना ज्यादा सही समझने लगते हैं. कई बार तो एक पार्टनर बात करने की कोशिश भी करता है तो दूसरे का उसके प्रति अच्छा रिस्पोंस ना देखकर बस दुखी होकर रह जाता है. इससे रिश्तों में दरार पड़ती है और आखिर रिश्ता टूट जाता है. ऐसे में यहां जानिए किस तरह इस कम्यूनिकेशन गैप को भरा जा सकता है और किस तरह रिलेशनशिप की इस चुनौती को दूर करके रिश्ता पहले की तरह खुशहाल बनाया जा सकता है. 


रिलेशनशिप में कैसे दूर करें कम्यूनिकेशन गैप | How To Close Communication Gap In Relationship 

जब बात करें तो ना हों डिस्ट्रैक्ट 

अक्सर ही पार्टनर जब एकदूसरे से बात करते हैं तो कोशिश करते हैं कि अपना दिल खोलकर सामने रख सकें. लेकिन, जब दूसरा पार्टनर अपने फोन या आसपास की स्थिति से डिस्ट्रैक्ट होने लगता है तो मन की बात खुलकर नहीं की जा सकती है. इससे असल बात हो ही नहीं पाती और मन मसोसकर ही रहना पड़ता है. इसीलिए डिस्ट्रैक्शंस को दूर रखना जरूरी है. 

सुनने की करें कोशिश 

कई बार जब एक पार्टनर यह कहता है कि उसकी बात सुनी नहीं जा रही या उसे अपने हिस्से का टाइम नहीं मिल रहा तो पार्टनर डिफेंसिव मोड में आ जाता है और अपना पक्ष रखना ज्यादा जरूरी समझता है. जबकि कभी-कभी बस पूरी बात सुन लेने से और उन बातों को ना नकारने से ही कई गलतफहमियां (Misunderstandings) दूर हो सकती हैं. 

Advertisement
एकदूसरे के बारे में पूछते रहें 

जिस तरह रिलेशनशिप की शुरूआत में आप एकदूसरे से पूछते रहते थे कि क्या कर रहे हो, कुछ खाया या नहीं या फिर कहां जा रहे हो, उसी तरह रिलेशनशिप के कुछ महीनों बाद भी ये सवाल करते रहने चाहिए. माना आप दोनों को एकदूसरे की दिनचर्या याद हो गई है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप एकदूसरे का ख्याल रखना छोड़ दें और हाल-चाल पूछना कम कर दें. 

Advertisement
बातें टालें नहीं 

कई बार पार्टनर्स एकदूसरे से बात करते तो हैं लेकिन हर बार ही किसी परेशानी का हल निकलते-निकलते बस इसलिए रह जाता है क्योंकि दूसरे को कॉल काटना पड़ता है या किसी जरूरी काम के लिए निकलता होता है. इससे बातें बाद के लिए टल जाती हैं. बातें टालने के बजाय परेशानियों को सुलझाने के लिए एकदूसरे के साथ समय लेकर बैठें और फिर अपनी परेशानियां कहें. 

Advertisement
नकारात्मक ख्यालों के आगे खुश रहना ना भूलें 

अक्सर ही पार्टनर्स अपने क्वालिटी टाइम को भी बस इस चलते खराब कर देते हैं कि उनके मन में नकारात्मक बातें (Negative Thoughts) गहराने लगती हैं. नकारात्मक ख्यालों के चलते प्यारभरी बातें भी मुंह से नहीं निकल पातीं. इससे कम्यूनिकेशन गैप गहराता है और रिश्तों में खटास आ जाती है. इसीलिए ऐसी गलती करने से परहेज करें. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Assembly Election 2024: मुंबई वाले सुस्त, Gadchiroli में हुई बंपर वोटिंग, देखें कहां कितना मतदान