अपने पार्टनर से कभी भी मैसेज पर नहीं कहनी चाहिए ये 5 बातें, रिश्ते होते हैं खराब 

Relationship Advice: अक्सर ही रिश्ते छोटी-मोटी गलतफहमियों से बिगड़ जाते हैं. ऐसे में पार्टनर से मैसेज में लिखकर क्या कहने पर मसला खराब हो सकता है जानिए यहां. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Relationship Tips: अपने पार्टनर से मैसेज पर कुछ बातें नहीं करनी चाहिए. 

Relationships: आजकल की जनरेशन जितना एकदूसरे से सामने से बात नहीं करती उससे कही ज्यादा बातें टेक्स मैसेजेस पर कर लेती है. कई रिश्ते तो मैसेज (Message) पर ही बनते और बिगड़ भी जाते हैं. प्यार की पुरवाई एक हैलो से शुरू होती है तो गुडबाय पर खत्म भी हो जाती है. वहीं, रिश्ते के दौरान भी ऐसी कई बातें हैं जिन्हें मैसेजेस के जरिए कहने से परहेज करना जरूरी होता है. यहां जानिए कौनसी हैं ये बातें जो अगर पार्टनर से फोन पर मैसेज के जरिए कही जाएं तो रिश्ते को खराब भी कर सकती हैं. 

वजन कम करने के लिए जीरा का पानी कब पीना चाहिए, जानिए कैसे घटेगी पेट की चर्बी 

पार्टनर से मैसेज पर क्या नहीं कहना चाहिए 

गंभीर बातें कहना 

कई बार पार्टनर एकदूसरे से कुछ गंभीर बात साझा करने के लिए मैसेज करते हैं. लेकिन, इस गंभीर बातें सामने से ही की जाएं तो बेहतर होती हैं. इससे आप सही तरह से समझ पाते हैं कि आपका पार्टनर (Partner) असर में गंभीर बातों पर क्या रिएक्ट करता है. 

अपने एक्स के बारे में बताना 

कई बार पार्टनर्स अपने एक्स के बारे में कुछ टेक्स्ट पर बताते हैं तो उनमें झगड़े की स्थिति बन जाती है या फिर सुनने वाले को दुख पहुंचता है और बताने वाला वो दुख समझ नहीं पाता. इसलिए एक्स से जुड़ी बातें आमने-सामने करना ही सही होता है. 

रिश्ता खत्म करने वाली बातें 

अगर एकदूसरे से किसी तरह की शिकायत है और बात रिश्ते टूटने तक पहुंच गई है तो कोशिश करें कि यह बात फोन के बजाय आमने-सामने बैठकर ही करें.

झगड़ा करना 

अगर आप पार्टनर से किसी बात से गुस्सा हैं और झगड़ा करना चाहते हैं तो फोन के बजाय यह बात सामने से करें. मैसेज पर आप बात की गंभीरता को नहीं समझ पाते या फिर कई बार व्यक्ति आराम से कुछ कह रहा होता है और ऐसा लगता है कि वह गुस्से में झगड़ा और बड़ा रहा है. इसीलिए झगड़ा सामने से करना या फोन कॉल (Phone Call) पर करना बेहतर है बजाय मैसेजेस के. 

नए दोस्तों के बारे में बताना

कई बार हम समझ नहीं पाते लेकिन अगर पार्टनर अपने नए दोस्तों के बारे में फोन पर बताते हैं तो पार्टनर का रिएक्शन समझना मुश्किल हो जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार पार्टनर को ईर्ष्या भी होने लगती है जो मैसेज पर छुप जाती है. सामने से ईर्ष्या का पता चलने पर गलतफहमी को मिटाया जा सकता है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ इतना बड़ा ट्रेन हादसा? रेलवे अधिकारी ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article