शादी करने से पहले पार्टनर के बारे में जरूर पता होनी चाहिए ये 5 बातें, उम्रभर नहीं पड़ेगा पछताना 

Marriage Tips:अगर आपकी शादी होने ही वाली है और आप यह नहीं समझ पा रहे कि शादी करनी चाहिए या नहीं तो यहां दिए गए कुछ पहलुओं को टटोलकर देखें. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Things To Know Before Marriage: इस तरह समझ पाएंगे कि पार्टनर आपके लिए ठीक है या नहीं. 
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शादी से जुड़ी इन बातों पर करें गौर.
पार्टनर के बारे में पता होने चाहिए कुछ तथ्य.
मजबूत रिश्ते की नींव भी मजबूत होनी जरूरी है.

Relationship: किसी से शादी करना जीवन का एक महत्वपूर्ण फैसला है. आप किसी से 5 दिन पहले मिले हैं या 5 साल पहले, शादी करने जितना बड़ा कदम उठाने से पहले आपको अपने पार्टनर (Partner) के बारे में कुछ जरूरी बातों का पता होना जरूरी है. वह जमाना गया जब आंख बंद किए शादी (Marriage) कर ली जाती थी और जीवनभर सिर्फ तानों का आदान-प्रदान होता था कि तुमसे शादी करके तो मैने जिंदगी खराब कर ली है. वैसे भी जिंदगी जीने का नाम है पछताते रहने का नहीं. अगर आपका रिश्ता तय हो रहा है या फिर आप किसी से शादी करने का मन बना रहे हैं तो यहां ऐसी कुछ जरूरी बातों का जिक्र किया गया है जो आपको अपने पार्टनर के बारे में जरूर पता होनी चाहिए. 

Pregnancy के दौरान होती है होंठ सूखने की दिक्कत, तो इन 7 तरीकों से करें रूखापन दूर 


शादी से पहले पार्टनर के बारे में पता होनी चाहिए ये 5 बातें

कैसी है सोच 


बात जब सोच (Thinking) की होती है तो दायरा बेहद बड़ा हो जाता है. बैठकर एक दूसरे से अलग-अलग पहलुओं पर बात करना आपको कई हद तक बता देता है कि सामने वाला व्यक्ति चीजों को किस नजरिए से देखता है. साथ ही, आपको यह भी पता चलेगा कि आप दोनों की आपसी समझ (Understanding) कितनी मेल खाती है. सोच चाहे राजनीतिक हो, पारिवारिक हो, समलैंगिकता पर हो या फिर फेमिनिज्म और सेक्सिज्म पर, कई हद तक रिश्तों को भविष्य में बनाने और जोड़ने का माद्दा रखता है. वैसे भी, सिर्फ खूबसूरती देखकर तो किसी के साथ जीवन नहीं बिताया जा सकता. 

फाइनेंशियल आदतें 


किसी के पास घर, जायदाद और जमीन होने और फाइंनेशियल आदतों (Financial Habits) में बेहद फर्क होता है. अगर आप किसी से शादी कर रहे हैं तो सिर्फ यह देखकर शादी ना करें कि पार्टनर के माता-पिता ने उनके लिए कितनी धन-संपत्ति छोड़ी है बल्कि यह देखकर करें कि वह व्यक्ति खुद कुछ कमाने के लायक है या नहीं और अपने खर्चे किस तरह करता है व सेविंग्स के क्या तरीके अपनाता है. क्योंकि एक गलत व्यक्ति सालों की संपत्ति को सप्ताह के भीतर ही उड़ा भी सकता है.

Advertisement

लड़ाई-झगड़े 


ऐसे शायद ही कोई पार्टनर होंगे जिनमें लड़ाई-झगड़े नहीं होते होंगे लेकिन व्यक्ति लड़ाई को किस तरह सुलझाता है यह ज्यादा मायने रखता है. कई बार आपका पार्टनर लड़ाई में आपका सम्मान (Respect) तक करना भूल जाता है और जब अपना मन शांत होता है तो मनाने लगता है. रिश्ते में सम्मान की बहुत अहमियत होती है और जहां सम्मान ना हो वहां रिश्ते फलते-फूलते नहीं हैं. 

Advertisement

शारीरिक जरूरतें 


अगर बात अरेंज्ड मैरिज (Arranged Marriage) की हो तो शारीरिक संबंधों और जरूरतों पर कम ही बात होती है. लेकिन, यह जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलु है जिसपर चर्चा करना जरूरी है. आप चाहे लड़के हों या लड़की आपको इस बात का कुछ हद तक अंदाजा होना चाहिए कि आपका पार्टनर आपसे क्या चाहता है या क्या अपेक्षाएं रखता है और सेक्स पर आप दोनों के क्या विचार हैं. साथ ही, यह भी जानना जरूरी है कि वे अपनी सेक्स संबंधी जरूरतों के बारे में क्या समझते व सोचते हैं. यह आपको जीवन में आगे आने वाली कई मुश्किलों से पहले ही बचा लेगा. 

Advertisement

जिंदगी से क्या चाहिए 


सवाल थोड़ा सा फिलोसिफिकल जरूर लगता है लेकिन बेहद जरूरी भी है. जरूरी इसलिए है क्योंकि कोई भी व्यक्ति उदासीन जीवन नहीं चाहता और जब पसंद-नापसंद नहीं मिलती, घूमने-फिरने के शौक नहीं मिलते, गोल्स और उम्मीदें मेंल नहीं खातीं तो अक्सर निराशा ही हाथ लगती है. इसलिए आप दोनों जीवनभर एकदूसरे को समझ सकें और अपनी खुशियों को लेकर साथ चल सकें इसके लिए यह भी जरूरी पहलू है. 

Advertisement

आयुर्वेदिक तरीकों से इस तरह रोंके बालों का झड़ना, रोजाना नहीं होगा Hair Loss और घने दिखेंगे बाल

9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी 'ब्रह्मास्त्र', रणबीर व आलिया ने फिल्म को लेकर कही ये बात

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: LOC से सटे Secret Bunkers कितने करगार? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article