मैरिज और सेक्स थेरैपिस्ट ने कहा पत्नी को जरूर देनी चाहिए ये 5 चीजें, हर पति को सुन लेनी चाहिए यह सलाह

Happy Married Life: आप भी चाहते हैं कि आपकी पत्नी हमेशा खुश रहे और आप दोनों का प्यार हमेशा बस बढ़ता ही रहे तो जान लीजिए एक्सपर्ट की यह बात. पति को बस करने होंगे ये आसान से काम.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Marriage And Sex Therapist Tips: रिश्ते को मजबूत बना देंगे आपके ये 5 काम.

Relationships: पत्नी की अक्सर पति से यह शिकायत रहती है कि पति हमेशा बिजी रहने के चक्कर में उसे घुमाने नहीं लेकर जाते या उससे बैठकर बात नहीं करते और कुछ शिकायत करो तो उसे लड़ाई का नाम दे देते हैं. लेकिन, पति (Husband) की यही छोटी-छोटी आदतें रिश्ते को खराब करने का भी काम करती हैं. कब पति-पत्नी के बीच दूरियां गहराने लगती हैं पता नहीं चलता. ऐसे मे आप वो पति बिल्कुल ना बनें जो अपनी पत्नी (Wife) पर ध्यान नहीं देते बल्कि वो पति बनें जो रिश्ते को मजबूत बनाने की कोशिश करते हैं. साइकोलॉजिस्ट और मैरिज एंड सेक्स थेरैपिस्ट (Marriage and Sex Therapist) डॉ. नेहा मेहता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है जिनमें वे उन 5 कामों का जिक्र कर रही हैं जो पति को जरूरत करने चाहिए या कहें ऐसी 5 चीजों के बारे में थेरैपिस्ट ने बताया है जो पति को पत्नी को जरूर देनी चाहिए. आप भी जानिए कौनसी हैं ये चीजें.

क्या ChatGPT बचा सकता है आपका रिश्ता? एक्सपर्ट्स ने बताया AI थेरैपी ट्रेंड रिलेशनशिप के लिए अच्छा है या नहीं

पति को पत्नी को जरूर देनी चाहिए ये 5 चीजें | 5 Things Husband Must Give His Wife

सम्मान देना जरूरी है

डॉ. नेहा का कहना है कि पति का पत्नी को सम्मान देना बहुत जरूरी है. कई बार पतियों को पत्नी की हरकतें बचकानी लगती हैं लेकिन पत्नी के ख्यालों को रिस्पेक्ट (Respect) करना और वो जो कुछ कह रही है उन बातों को वैल्यू देना बहुत जरूरी है.

Advertisement
अपने निर्णय लेने की छूट

कई बार पति ही हर छोटा-बड़ा फैसला लेते हैं. लेकिन, थेरैपिस्ट का कहना है कि पति को अपनी पत्नी को छोटे-छोटे फैसले खुद लेने देना चाहिए. हर छोटी चीज पर उससे यह ना बोलें कि मुझसे पूछकर यह काम क्यों नहीं किया या ऐसे क्यों नहीं किया वैसे क्यों नहीं किया वगैरह. पत्नी को फ्रीडम दें और बहुत ज्यादा पकड़कर ना रखें.

Advertisement
एप्रिशिएशन देना

अपनी पत्नी को एप्रिशिएट (Appriciate) करना या उसकी तारीफ करना जरूरी है. दिन में बस एक बार भी उसे उसके काम के लिए एप्रिशिएट किया जाए तो उसे अच्छा महसूस होता है. उसे यह लगता है कि आप उसकी तकलीफ को समझते हैं और उसकी मेहनत के लिए उसकी सराहना करते हैं.

Advertisement
Advertisement
इमोशनल सपोर्ट देना

पत्नी को इमोशनल सपोर्ट देना जरूरी है. ट्रस्ट बनाना और एक इमोशनल जोन क्रिएट करना जरूरी है जहां वो आपसे जो चाहे वो शेयर कर सके.

गिफ्ट्स देना

पत्नी को खुश करने के लिए आपको बहुत बड़ी चीजें लाकर देने की भी जरूरत नहीं पड़गी, लेकिन उसे अगर छोटे गिफ्ट्स भी दिए जाएं तो उसे अच्छा महसूस होता है. आप छोटी सी चॉक्लेट या फूल वगैरह भी दे सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Anupam Kher Exclusive: Director के Role में लौटे अनुपम खेर, 'Tanvi The Great' पर क्या कुछ कहा?