Relationship Coach ने बताया, हर कपल को एक-दूसरे के बारे में जरूर पता होनी चाहिए ये 5 बातें, क्या आप जानते हैं?

Relationship Coach बताते हैं कि हर कपल को एक-दूसरे के बारे में 5 बातें जरूर पता होनी चाहिए. तो चलिए, जानते हैं क्या हैं वो 5 बातें-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्या आप अपने पार्टनर के बारे में जानते हैं ये 5 बातें?

Relationship Tips: हर रिश्ते में प्यार होना जरूरी है लेकिन कोई भी रिश्ता सिर्फ प्यार से नहीं चलता है. एक हेल्दी रिलेशनशिप की नींव आपसी समझ पर टिकी होती है. कई बार हम अपने पार्टनर को प्यार तो बहुत करते हैं, लेकिन उन्हें ठीक तरीके से समझ नहीं पाते हैं. इससे कई बार लड़ाइयां बढ़ जाती हैं और फिर धीरे-धीरे रिश्तों में दूरी आने लगती है. ऐसे में एक-दूसरे को जानना बेहद जरूरी है. अब, सवाल ये है कि इसके लिए क्या किया जाए?

रात को सोते-सोते भी कम हो सकता है मोटापा, Doctor Hansaji Yogendra ने बताया बिस्तर पर जाने से पहले बस 10 मिनट कर लें ये काम

इसे लेकर रिलेशनशिप कोच कृति और जय ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में एक्सपर्ट्स बताते हैं कि हर कपल को एक-दूसके के बारे में 5 बातें जरूर पता होनी चाहिए. ये बातें न सिर्फ आपके रिश्ते में ट्रांसपेरेंसी लाती हैं, बल्कि एक मजबूत इमोशनल कनेक्शन भी बनाती हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-

Advertisement

नंबर 1- बचपन की बातें (Childhood History)

हर इंसान का बचपन उसके आज के व्यवहार पर असर डालता है. इसलिए ये जानना जरूरी है कि आपके पार्टनर का बचपन कैसा था. जैसे आप अपने पार्टनर से उनके परिवार के माहौल के बारे में पूछ सकते हैं या उनके स्कूल का एक्सपीरियंस जान सकते हैं. इससे आप उन्हें बेहतर समझ पाएंगे.

Advertisement
नंबर 2- पुराने रिश्ते (Relationship History)

हम सभी का एक अतीत होता है. कुछ लोग अपने पास्ट को अपने पार्टनर से छिपाना सही समझते हैं. हालांकि, पास्ट रिलेशनशिप के बारे में जानना भी जरूरी है. इससे आप जान सकते हैं कि आपके पार्टनर ने उस रिश्ते में किन चीजों से सीखा, क्या चीजें उन्हें रिश्तों में जरूरी लगती हैं और ऐसी कौन सी बातें हैं जो उन्हें दुख पहुंचा सकती हैं. हालांकि, ध्यान रखें कि आप अतीत को लेकर एक-दूसरे को शर्मिंदा न करें.

Advertisement
नंबर 3- प्यार जताने का तरीका (Love Language)

हर इंसान का प्यार जताने और महसूस करने का तरीका अलग होता है. किसी को गले लगाना अच्छा लगता है, किसी को तारीफ सुनना, तो किसी को साथ में समय बिताना. अपने पार्टनर की लव लैंग्वेज को समझें, जानें कि उन्हें किस तरीके से प्यार महसूस होता है और उसी हिसाब से उन्हें प्यार जताएं.

Advertisement

नंबर 4- परेशान करने वाली बातें (Triggers & Challenges)

एक-दूसरे के ट्रिगर्स जानें. इससे भी आप एक-दूसरे को बेहतर समझ पाएंगे और मुश्किल समय में एक-दूसरे का साथ निभा पाएंगे.

नंबर 5- सपने और भविष्य की प्लानिंग (Dreams & Future Plans)

रिश्ते में दो लोग होते हैं, लेकिन दोनों के अपने-अपने सपने होते हैं. एक-दूसरे के गोल्स और फ्यूचर प्लान्स को जानना और सपोर्ट करना बहुत जरूरी है. इससे रिश्ता और मजबूत होता है.

इन पांच बातों को जानकर आप एक-दूसरे को बेहतर समझ सकते हैं और अपने रिश्ते को और भी मजबूत कर सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Salman Khan के घर में घुसी अज्ञात महिला, Bandra Police ने किया गिरफ्तार | Breaking News