Chaat Recipe: बारिश के सुहाने मौसम में खाएं ये 5 चाट, इन्हें बनाना है आसान और स्वाद भी आएगा लाजवाब

Chaat at Home: मॉनसून आ चुका है और इस मौसम में चाट खाने का आनंद ही कुछ और होता है. घर पर तैयार स्वाद और सेहत से भरपूर इन चाट को खाकर आप भी कहेंगे वाह! 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Chaat Recipe in Hindi: आसानी से बनाई जा सकती हैं ये चटपटी चाट. 

Chaat Recipe: खट्टी-मीठी और तीखी चाट खाने का मजा ही कुछ और होता है. बाजार हो या शादी-ब्याह सबसे पहले नजर चाट पर ही पड़ती है और जबतक खा ना लो तबतक उसी पर टिकी रहती है. लेकिन, हर दूसरे दिन बाजार से लाई हुई चाट (Chaat) सेहत के लिए अच्छी साबित नहीं होती है. बाजार में चाट सिर्फ स्वाद को ध्यान में रखकर बनाई जाती है सेहत को नहीं. हालांकि, इसका यह मतलब नहीं कि आप अपनी मनपसंद चाट ना खाएं. घर पर बड़ी ही आसानी से आप बारिश के सुहाने मौसम (Rainy Season) में टेस्टी और हेल्दी चाट (Healthy Chaat) बनाकर खा सकते हैं. बिना किसी देरी के जान लीजिए टेस्टी चाट की रेसिपी.

पेट को पतला करती हैं ये 5 आदतें, आप भी जान लीजिए वजन घटाने और बेली फैट कम करने वाली ये Drinking Habits

मॉनसून में टेस्टी चाट रेसिपी | Tasty Chaat Recipe in Monsoon 

दही वडा चाट 

इस चाट को बनाने के लिए भीगी हुई मूंग दाल को पीस लीजिए. अब एक चम्मच दाल लेकर गर्म तेल में तलकर वडा तैयार कर लीजिए. वडे बन जाने के बाद इन्हें पानी में डालकर रख दीजिए. अब एक बड़ी प्लेट लेकर तैयार वडा, पापड़ी, फेंटी हुई दही, इमली की चटनी और हरी चटनी डाल दीजिए. 
इसके बाद आपको जीरा पाउडर, चाट मसाला, बूंदी, सेव और अनार डालकर इस चाट के ऊपर प्याज और धनिया से गार्निश करना है. तैयार है टेस्टी दही वडा चाट. 

Advertisement

दही छोले चाट 

सबसे पहले छोले उबाल लीजिए. अब एक बर्तन में छोले, कटे हुए प्याज, टमाटर, आलू, हरी मिर्च और हरा धनिया डाल दीजिए. इसके बाद लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, काला नमक, सादा नमक और चाट मसाला मिलाइए. अब बारी आती है चटनी और दही डालने की. आप मीठी चटनी डाल सके हैं. दही डालने के बाद सूखी पापड़ी और धनिया से चाट सजाना ना भूलें. 

Advertisement

पालक पत्ता चाट 

नाम से ही जाहिर है कि ये चाट सेहत के लिए भी अच्छी है. इस चाट के लिए आपको सबसे पहले पालक के पत्तों (Spinach) को अच्छी तरह से धोकर साफ करना है. इसके बाद इन पत्तों को बेसन के मिश्रण में मिलकर डीप फ्राई कर लें. अब एक प्लेट में क्रिसपी पालक, दही, चटनी, चाट मसाला, कटा प्यार और टमाटर डालें. लाल मिर्च और काला नमक भी छिड़कें. तैयार है टेस्टी पालक पत्ता चाट. 

Advertisement

स्वीट कॉर्न चाट 

स्वीट कॉर्न (Sweet Corn) को लेकर अच्छे से उबाल लें. अब चाट बनाने के लिए स्वीट कॉर्न में नींबू का रस, लाल मिर्च पाउडर, नमक, चाट मसाला और नमक डालकर अच्छे से मिला लें. तैयार है टेस्टी चाट. इस चाट में आप सेव और कटा हुआ प्याज-टमाटर भी मिला सकते हैं. 

Advertisement

आलू चाट 

आलू से बनने वाली इस चाट (Aloo Chaat) को बच्चे और बड़े सभी उंगलियां चाटते हुए खाएंगे. इस चाट को तैयार करना भी बेहद आसान है. आलू को छोटे टुकड़ों में काटकर तल लें. इन्हें बेक या एयर फ्राई भी किया जा सकता है. अब प्लेट में आलू डालकर इसमें टमाटर,प्याज, हरी मिर्च, नमक, चिली फ्लेक्स, सेव, धनिया, काट मसाला और नींबू निचौड़ कर परोसें. 

माथे पर पड़ने वाली झुर्रियों को इस तरह हल्का कर सकते हैं पुरुष, Skin Care के लिए अपनाना शुरू कर दें ये टिप्स

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Sun Tanning को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

Featured Video Of The Day
Bullet Train: जल्द समुद्री सुरंग में दौड़ेगी High Speed Train, Ashwini Vaishnaw ने क्या कहा...
Topics mentioned in this article