New year पार्टी में इन सेलिब्रिटी की स्टाइल कर सकती हैं रिक्रिएट, लगेंगी क्लासी, ट्रेंडी और ग्लैमरस

हम यहां पर 5 सेलिब्रिटी की पार्टी ड्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप नए साल पर रिक्रिएट कर सकती हैं...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नए साल की पार्टी के लिए ऐसे ड्रेसअप होना है ताकि ठंड भी न लगे और आप क्लासी, ट्रेंड्री और ग्लैमरस भी नजर आएं.

New year party look : पुराने साल को जाने में चंद दिन और हैं. ऐसे में लोगों ने नए साल की स्वागत के लिए पार्टी प्लान शुरू कर दिया है. कोई मेन्यू डिसाइड कर रहा है तो कोई वेन्यू. वहीं, कुछ लोग पार्टी में पहनेंगे क्या इस बात को लेकर एक दूसरे से चर्चा करने में लगे हैं. क्योंकि ठंड को देखते हुए हमें नए साल की पार्टी के लिए ड्रेसअप होना है जिससे ठंड भी न लगे और आप क्लासी, ट्रेंड्री और ग्लैमरस भी नजर आएं. आपकी इस मुश्किल को आसान करने के लिए हम यहां पर 5 सेलिब्रिटी की पार्टी ड्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप न्यू ईयर पार्टी पर रिक्रिएट कर सकती हैं.. 

क्या आपका बच्चा दिनभर मोबाइल से चिपका रहता है, तो अपनाइए यह टिप्स छोड़े देगा फोन देखने की लत

यामी गौतम 

Advertisement

अगर आपका लाल रंग पसंदीदा है फिर  न्यू ईयर पार्टी के लिए यामी गौतम की रेड पैंट और टॉप वाली यह ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है. यह ड्रेस आपको क्लासी और ट्रेंडी दिखाने में पूरी मदद कर सकता है. इस आउटफिट के साथ यामी ने अपने बालों को साइड पार्टीशन करने ओपन किया है और मेकअप लाइट रखा है. वहीं, फुटवियर में पेंसिल हील पहनकर अपने पूरे लुक को कंप्लीट किया है. 

Advertisement
तृप्ति डिमरी
Advertisement

वहीं, आप अगर बोल्ड और हॉट लुक चाहती हैं, तो फिर आप तृप्ति डिमरी की ब्लैक कलर की यह ड्रेस कॉपी कर सकती हैं. यह आपके नए साल को बहुत खास बना देगा. इस ड्रेस के साथ तृप्ति का मेकअप बहुत सोबर-सिंपल है और बाल को इन्होंने सेंटर पार्टीशन करके खोला हुआ है. कुल मिलाकर आप इस ड्रेस में बहुत खूबसूरत नजर आने वाली हैं. 

Advertisement
वामिका गाबी

वामिका गाबी की यह ड्रेस आपके नए साल की पार्टी के लिए परफेक्ट च्वाइस है. यह ड्रेस आपको ट्रेंडी, क्लासी और ग्लैमरस दिखाएगा साथ ही, आपको ठंड से भी बचाएगा. इस आउट फिट के साथ वामिका ने हाई पोनी हेयर स्टाइल कैरी किया है और मेकअप लाइट रखा है. फुटवियर की बात करें, तो लाल रंग का बूट पहना है, जो उनके ओवर ऑल लुक को अट्रैक्टिव बना रहा है. 

दीपिका पादुकोण

आप दीपिका पादुकोण की भी इस स्टाइल को कैरी कर सकती हैं. दीपिका ने अपनी इस लॉन्ग ड्रेस के साथ डेनिम जैकेट कैरी किया है और फुटवियर में काले रंग की प्लैटफार्म हील कैरी किया है. इस लुक को आप रिक्रिएट करके खुद को ट्रेंडी दिखा सकती हैं. 

आलिया भट्ट

स्टाइल की बात हो तो फिर आलिया को हम कैसे पीछे छोड़ सकते हैं. आलिया भट्ट की काले रंग की पैंट के साथ काले रंग का ब्लैजर वाली यह स्टाइल भी आपकी पार्टी के लिए परफेक्ट पार्टी लुक है. इसमें भी आप क्लासी और अट्रैक्टिव नजर आ सकती हैं. साथ ही ठंड से भी बची रह सकती हैं. आलिया ने भी मेकअप लाइट ही रखा है, जो उनकी ड्रेस के साथ बिल्कुल फिट बैठ रहा है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

Featured Video Of The Day
Christmas 2024: सज गया दिल्ली का Sacred Heart Cathedral Church, लोगों ने जलाईं मोमबत्तियां
Topics mentioned in this article