New year party look : पुराने साल को जाने में चंद दिन और हैं. ऐसे में लोगों ने नए साल की स्वागत के लिए पार्टी प्लान शुरू कर दिया है. कोई मेन्यू डिसाइड कर रहा है तो कोई वेन्यू. वहीं, कुछ लोग पार्टी में पहनेंगे क्या इस बात को लेकर एक दूसरे से चर्चा करने में लगे हैं. क्योंकि ठंड को देखते हुए हमें नए साल की पार्टी के लिए ड्रेसअप होना है जिससे ठंड भी न लगे और आप क्लासी, ट्रेंड्री और ग्लैमरस भी नजर आएं. आपकी इस मुश्किल को आसान करने के लिए हम यहां पर 5 सेलिब्रिटी की पार्टी ड्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप न्यू ईयर पार्टी पर रिक्रिएट कर सकती हैं..
क्या आपका बच्चा दिनभर मोबाइल से चिपका रहता है, तो अपनाइए यह टिप्स छोड़े देगा फोन देखने की लत
अगर आपका लाल रंग पसंदीदा है फिर न्यू ईयर पार्टी के लिए यामी गौतम की रेड पैंट और टॉप वाली यह ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है. यह ड्रेस आपको क्लासी और ट्रेंडी दिखाने में पूरी मदद कर सकता है. इस आउटफिट के साथ यामी ने अपने बालों को साइड पार्टीशन करने ओपन किया है और मेकअप लाइट रखा है. वहीं, फुटवियर में पेंसिल हील पहनकर अपने पूरे लुक को कंप्लीट किया है.
वहीं, आप अगर बोल्ड और हॉट लुक चाहती हैं, तो फिर आप तृप्ति डिमरी की ब्लैक कलर की यह ड्रेस कॉपी कर सकती हैं. यह आपके नए साल को बहुत खास बना देगा. इस ड्रेस के साथ तृप्ति का मेकअप बहुत सोबर-सिंपल है और बाल को इन्होंने सेंटर पार्टीशन करके खोला हुआ है. कुल मिलाकर आप इस ड्रेस में बहुत खूबसूरत नजर आने वाली हैं.
वामिका गाबी की यह ड्रेस आपके नए साल की पार्टी के लिए परफेक्ट च्वाइस है. यह ड्रेस आपको ट्रेंडी, क्लासी और ग्लैमरस दिखाएगा साथ ही, आपको ठंड से भी बचाएगा. इस आउट फिट के साथ वामिका ने हाई पोनी हेयर स्टाइल कैरी किया है और मेकअप लाइट रखा है. फुटवियर की बात करें, तो लाल रंग का बूट पहना है, जो उनके ओवर ऑल लुक को अट्रैक्टिव बना रहा है.
दीपिका पादुकोणआप दीपिका पादुकोण की भी इस स्टाइल को कैरी कर सकती हैं. दीपिका ने अपनी इस लॉन्ग ड्रेस के साथ डेनिम जैकेट कैरी किया है और फुटवियर में काले रंग की प्लैटफार्म हील कैरी किया है. इस लुक को आप रिक्रिएट करके खुद को ट्रेंडी दिखा सकती हैं.
आलिया भट्टस्टाइल की बात हो तो फिर आलिया को हम कैसे पीछे छोड़ सकते हैं. आलिया भट्ट की काले रंग की पैंट के साथ काले रंग का ब्लैजर वाली यह स्टाइल भी आपकी पार्टी के लिए परफेक्ट पार्टी लुक है. इसमें भी आप क्लासी और अट्रैक्टिव नजर आ सकती हैं. साथ ही ठंड से भी बची रह सकती हैं. आलिया ने भी मेकअप लाइट ही रखा है, जो उनकी ड्रेस के साथ बिल्कुल फिट बैठ रहा है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.