मेकअप हटाने के लिए आप इन 5 चीजों का कर सकती हैं इस्तेमाल, Makeup Remover खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत 

Natural Makeup Remover: आपके पास मेकअप रिमूवर नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप बड़ी ही आसानी से घर की इन 5 चीजों से मेकअप हटा सकती हैं.

Advertisement
Read Time: 24 mins
M

Skin Care: जितने ध्यान से हम मेकअप लगाते हैं उतना ही ध्यान देकर मेकअप छुड़ाने की भी जरूरत होती है. मेकअप छुड़ाकर ना सोने पर तरह-तरह की स्किन से जुड़ी दिक्कतें, स्किन ब्रेकआउट, एक्ने आदि की समस्या हो सकती है. इसलिए हमेशा मेकअप (Makeup) करने के बाद उसे ठीक तरह से छुड़ाना बेहद जरूरी होता है, चाहे फिर आपने सिर्फ मस्कारा ही क्यों ना लगाया हो. लेकिन, बहुत से लोगों के पास मेकअप रिमूवर (Makeup Remover) नहीं होता या कभी-कभी खत्म हो जाता है, ऐसे में घर में ही पाई जाने वाली 5 चीजें हैं जो प्राकृतिक मेकअप रिमूवर (Natural Makeup Remover) की तरह काम करती हैं. 

5 प्राकृतिक मेकअप रिमूवर | 5 Natural Makeup Removers

नारियल तेल 

मेकअप रिमुवर के तौर पर नारियल के तेल को बेझिझक इस्तेमाल किया जा सकता है. आप हाथों में नारियल तेल लेकर भी मेकअप छुड़ा सकती हैं या फिर रुई या कॉटन वाइप्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. यह स्किन से मेकअप भी  हटाएगा और उसे मॉइश्चराइज भी करेगा. 

दूध 

स्किन केयर में दूध का भी बहुत इस्तेमाल होता है. साथ ही, इसे मेकअप हटाने के लिए भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है. कॉटन बॉल को दूध (Milk) में भिगोकर इससे मेकअप को छुड़ाया जा सकता है. 

Advertisement

एलोवेरा जेल 

मेकअप छुड़ाने के लिए एलोवेरा जेल को लेकर चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज करें और किसी कॉटन पैड या टिशू पेपर से मेकअप पोंछ लें. यह लिपस्टिक, काजल और फाउंडेशन को भी चेहरे से आसानी से छुड़ाने में कारगर है.

Advertisement

खीरे का रस 

कई फेस वॉश और टोनर भी खीरे से बनाए जाते हैं. यह इरिटेटेड स्किन को भी आराम पहुंचाने का काम करता है. पानी से भरपूर होने के चलते खीरा ऑयली स्किन से मेकअप हटाने में बेहद कारगर है. आप खीरे के रस से मेकअप छुड़ा सकती हैं या फिर खीरे को ब्लेंड करके उसमें ऑलिव ऑयल मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकती हैं. आपका मेकअप चुटकियों में छूट जाएगा.

Advertisement

शहद 

शहद (Honey) से मेकअप छुड़ाने पर आपकी स्किन पर ग्लो भी आता है. एक चम्मच भरकर शहद लीजिए और चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज कीजिए. अब तकरीबन 10 मिनट चेहरे पर शहद लगाए रखने के बाद चेहरा धो लीजिए. आपका मेकअप हट जाएगा और त्वचा पर निखार भी दिखेगा.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

जाह्नवी कपूर जिम के बाहर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Student Protest: Chhattisgarh में सड़कों पर उतारे हज़ारों युवा, Jobs की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन, मुंडवाए बाल
Topics mentioned in this article