आज से है सावन, नहीं मिला टाइम तो अब लगा लें हाथों पर मेहंदी, देखें 5 मिनट में तैयार होने वाले Mehndi Design

5 Minutes Mehndi Designs: यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं, जो सिर्फ 5 मिनट में तैयार हो जाएंगे. ये देखने में भी बेहद प्यारे लगने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
5 मिनट में तैयार हो जाएंगे ये Mehndi Design

Sawan Mehndi Design: आज यानी शुक्रवार 11 जुलाई से सावन (Sawan Date)  का पावन महीना शुरू हो गया है. हिंदू धर्म में इस पूरे महीने को किसी त्योहार की तरह मनाया जाता है. खासकर महिलाएं सावन को उत्सव की तरह मनाती हैं. सावन में वे अपने पति की लंबी उम्र के लिए भोलेनाथ के नाम का उपवास रखती हैं, श्रृंगार करती हैं और हाथों में मेहंदी भी लगाती हैं. हालांकि, अगर आप ऑफिस, घर या पढ़ाई में व्यस्त हैं और इसके चलते आपको मेहंदी लगाने का टाइम नहीं मिल पाया है, तो ये आर्टिकल आपके लिए बड़े काम का साबित हो सकता है. यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं, जो सिर्फ 5 मिनट में तैयार हो जाएंगे. वहीं, ये देखने में भी बेहद प्यारे लगने वाले हैं. ऐसे में आप इन डिजाइन्स में से एक को चुनकर झटपट अपने हाथों में मेहंदी लगा सकती हैं. आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

डॉक्टर ने बताया 4 काम करने से पूरी तरह ठीक हो जाएगी High Blood Pressure की दिक्कत, 14 दिनों में दिखने लगेगा फर्क, आज से ही कर दें शुरू

सिंपल फ्लावर डिजाइन

फूलों का डिजाइन हमेशा खूबसूरत लगता है. आप अपनी हथेली के बीच में एक बड़ा फूल बनाकर उसके चारों तरफ पत्तियां या गोल डॉट्स से सजावट कर सकती हैं.

Advertisement
टिक्की स्टाइल मेहंदी

इस तरह के मेहंदी डिजाइन हमेशा से ट्रेंड का हिस्सा रहे हैं. आप अपने हाथ के बीच में टिक्की यानी गोल डिजाइन बनाकर उंगलियों को सजा सकती हैं. 

Advertisement

फिंगर मेहंदी डिजाइन

अगर जल्दी में हैं, तो सिर्फ उंगलियों पर मेहंदी लगाना भी अच्छा ऑप्शन है. हर उंगली पर अलग-अलग बेल या डॉट्स का डिजाइन बनाएं. ये स्टाइल बहुत ट्रेंडी लगता है और कम समय में तैयार भी हो जाता है.

Advertisement
अरेबिक स्टाइल मेहंदी

इन सब से अलग आप अरेबिक मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं. इस स्टाइल में डिजाइन्स तिरछी लाइन में बनाए जाते हैं. इसमें फूल, पत्तियां और जालियां होती हैं जो हाथ में भराव भी दिखाती हैं और जल्दी भी बन जाती हैं.

Advertisement

हालांकि, मेहंदी लगाने के बाद उसे कुछ देर सूखने दें यानी तुरंत न धोएं. तभी इसका रंग आपके हाथों पर गहरा चढ़ने वाला है.
 

Featured Video Of The Day
Sanjay Shirsat News: शिंदे शिवसेना गुट मंत्री संजय शिरसाट का एक वीडियो Sanjay Raut ने जारी किया
Topics mentioned in this article