Sawan Mehndi Design: आज यानी शुक्रवार 11 जुलाई से सावन (Sawan Date) का पावन महीना शुरू हो गया है. हिंदू धर्म में इस पूरे महीने को किसी त्योहार की तरह मनाया जाता है. खासकर महिलाएं सावन को उत्सव की तरह मनाती हैं. सावन में वे अपने पति की लंबी उम्र के लिए भोलेनाथ के नाम का उपवास रखती हैं, श्रृंगार करती हैं और हाथों में मेहंदी भी लगाती हैं. हालांकि, अगर आप ऑफिस, घर या पढ़ाई में व्यस्त हैं और इसके चलते आपको मेहंदी लगाने का टाइम नहीं मिल पाया है, तो ये आर्टिकल आपके लिए बड़े काम का साबित हो सकता है. यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं, जो सिर्फ 5 मिनट में तैयार हो जाएंगे. वहीं, ये देखने में भी बेहद प्यारे लगने वाले हैं. ऐसे में आप इन डिजाइन्स में से एक को चुनकर झटपट अपने हाथों में मेहंदी लगा सकती हैं. आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
सिंपल फ्लावर डिजाइन
फूलों का डिजाइन हमेशा खूबसूरत लगता है. आप अपनी हथेली के बीच में एक बड़ा फूल बनाकर उसके चारों तरफ पत्तियां या गोल डॉट्स से सजावट कर सकती हैं.
इस तरह के मेहंदी डिजाइन हमेशा से ट्रेंड का हिस्सा रहे हैं. आप अपने हाथ के बीच में टिक्की यानी गोल डिजाइन बनाकर उंगलियों को सजा सकती हैं.
अगर जल्दी में हैं, तो सिर्फ उंगलियों पर मेहंदी लगाना भी अच्छा ऑप्शन है. हर उंगली पर अलग-अलग बेल या डॉट्स का डिजाइन बनाएं. ये स्टाइल बहुत ट्रेंडी लगता है और कम समय में तैयार भी हो जाता है.
इन सब से अलग आप अरेबिक मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं. इस स्टाइल में डिजाइन्स तिरछी लाइन में बनाए जाते हैं. इसमें फूल, पत्तियां और जालियां होती हैं जो हाथ में भराव भी दिखाती हैं और जल्दी भी बन जाती हैं.
हालांकि, मेहंदी लगाने के बाद उसे कुछ देर सूखने दें यानी तुरंत न धोएं. तभी इसका रंग आपके हाथों पर गहरा चढ़ने वाला है.