धूप के कारण काले पड़े हाथों को साफ करेंगे ये 5 घरेलु उपाय, टैनिंग हो जाएगी गायब

Tanned Hands Home Remedies: अक्सर गर्मियों की चिलचिलाती धूप हाथों की रंगत बिगाड़ देती है. अगर आपके हाथ भी धूप से काले पड़ गए हैं तो आप इन आसान घरेलु उपायों से टैनिंग को दूर कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Tanning on Hands: हाथों से टैनिंग हटाने में काम आएंगे ये नुस्खे

Home Remedies: गर्मियों के दौरान स्किन पर धूप का असर दिखने लगता है और हाथ भी इससे अछूते नहीं रहते. हाथों को धूप से बचाना लगभग नामुमकिन होता है क्योंकि आप शरीर के बाकि हिस्सों की तरह हाथों को हमेशा ढक्कर नहीं रख सकते. इस चलते हाथ धूप से काले (Tan) पड़ जाते हैं और उनपर टैनिंग दिखने लगती है. टैनिंग (Tanning) की वजह से स्किन डैमेज (Skin Damage) होने का खतरा भी रहता है. ऐसे में बहुत जरूरी हो जाता है कि आप हल्की टैनिंग होने पर ही उससे छुटकारा पा लें. निम्न कुछ ऐसे ही उपाय हैं जो आपको हाथों से टैनिंग दूर करने में मदद करेंगे. 


हाथों से टैनिंग हटाने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Remove Tanning From Hands

दही और हल्दी 

एक कटोरी में दही लें और एक चम्मच हल्दी मिला लें. अब इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स करें और हाथों पर 15-20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. ये पेस्ट आपकी स्किन को मॉइश्चराइज भी करेगा और स्किन से टैनिंग (Skin Tanning) को भी हल्का करने में असरदार साबित होगा. 

नींबू 

अगर स्किन पर टैनिंग गहरी हो और किसी तरह की जलन या फिर दर्द ना हो रहा हो तो आप नींबू (Lemon) का इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने हाथों को तकरीबन 20 मिनट नींबू के रस में डुबाए रखें. नींबू के एसिडिक गुण हाथों पर अच्छा असर दिखाते हैं. 

Advertisement

पपीता 

पपीते से बना स्क्रब स्किन पर कमाल का असर दिखाता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए पपीते के गूदे को बीज समेत मसलकर पेस्ट बना लें. अब इस तैयार पेस्ट से अपने हाथों को स्क्रब (Scrub) करें. आप कुछ देर इसे हाथों पर मास्क की तरह लगाकर भी रख सकते हैं. 

Advertisement

खीरा 

खीरे के रस में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाकर टैनिंग पर लगाने से फायदा मिलता है. अपने हाथों को अच्छी तरह धोने के बाद इस रस को हाथों पर लगभग आधा घंटा लगा रहने दें. इसे आप टैनिंग पूरी तरह दूर होने तक हर दूसरे दिन लगा सकते हैं. 

Advertisement

कॉफी 

हाथों की रंगत साफ करने में कॉफी से बना स्क्रब (Coffee Scrub) भी कुछ कम असरदार नहीं है. इस स्क्रब को बनाने के लिए एक कटोरी कॉफी पाउडर में एक चम्मच शहद और 2 चम्मच दूध डालकर अच्छी तरह मिला लें. तैयार मिश्रण से हाथों को स्क्रब करें. आपको हाथों से टैनिंग हल्की पड़ती नजर आएगी. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

सलमान खान ने घर की बालकनी में आकर फैन्स को दी ईद की मुबारकबाद

Featured Video Of The Day
Usha Silai School: हाशिए पर जीने वालों के लिए नई उम्मीद की किरण | Kushalta Ke Kadam
Topics mentioned in this article