साउथ इंडिया के 5 Hill stations हैं बेहद खूबसूरत, सितंबर में घूमने के लिए यह जगह है सबसे बेस्ट

South India Travel : अगर आप दक्षिण भारत को घूमने का प्लान कर रहे हैं तो सितंबर का महीना सबसे बेस्ट है. यहां पर हम आपको कुछ ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाकर आपका वापस आने का मन नहीं करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कोडाइकनाल भारत के खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है.

South India Hill station : जो लोग घूमने फिरने के शौकीन होते हैं उन्हें जैसे ही छुट्टी मिलती है वो सैर पर निकल पड़ते हैं. उनकी लिस्ट तैयार रहती है अगली ट्रिप की. ऐसे में हम यहां पर कुछ ऐसी खूबसूरत जगहों (beautiful places of south india) के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाकर आपका मन खुश हो जाने वाला है. हम यहां बात करने जा रहे हैं साउथ के कुछ प्रसिद्ध हिल स्टेशन की जिसके बारे में कम ही लोगों को पता होगा. यह जगहें सितंबर के महीने में घूमने के लिए बेस्ट हैं तो चलिए जानते हैं.

साउथ इंडिया के हिल स्टेशन

उटी

दक्षिण के फेमस हिल स्टेशनों की बात की जाए तो उसमें सबसे पहला नाम उटी का आता है. यहां पर नए नवेले जोड़े और दोस्तों का ग्रुप घूमना खूब पसंद करता है. यहां की टॉय ट्रेन लोगों को बहुत आकर्षित करती है.

मुन्नार

केरल का मुनार शहर प्राकृतिक सौंदर्य से समृद्ध है. यहां पर सुंदर झीलें, झरनें, पेड़ पौधे देखकर मन खुश हो जाता है. आपके मन को बहुत सुकून पहुंचाने वाली हैं ये जगहें. 

कुन्नूर

साउथ का कुन्नूर शहर भी अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. यहां पर लॉज और होटल हैं कई जहां पर आप आराम से रह सकते हैं. यहां पर आप ट्रेकिंग, कैपेंनिंग भी कर सकते हैं. 

कोडाइकनाल

कोडाइकनाल दक्षिण का हिल स्टेशन कहा जाता है. यह भारत के 10 सबसे खुशहाल यात्रा स्थलों में शामिल है. यहां की कोडाईझील बहुत सुंदर है. यहां पर आप नौका विहार, घुड़सवारी और साइकिल चलाने जैसी अन्य गतिविधियों का आनंद उठा सकते हैं.

कोटागिरी

साउथ के खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक कोटागिरी भी है. यह हिल स्टेशन समुद्र तल से लगभग 1793 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां पर आपको कई ट्रेकिंग स्थल देखने को मिल जाएंगे. कुछ लोकप्रिय ट्रैकिंग मार्गों में कोटागिरी- सेंट कैथरीन फाल्स मार्ग, कोटागिरी- कोडानाड मार्ग तथा कोटागिरी- लांगवुड मार्ग शामिल हैं.

Advertisement

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन एक दूसरे का हाथ थामे कुणाल रावल-अर्पिता मेहता की शादी से निकले


 

Featured Video Of The Day
Champions Trophy के न्यूट्रल वेन्यू का ऐलान, Boxing Day Test के लिए क्या है Team India का Plan?
Topics mentioned in this article