बचपन से ही बच्चों में डालें ये 5 आदतें, भविष्य में बनाएंगे सबसे मजबूत रिश्ते

Parenting tips : छोटे बच्चे ऐसी गीली मिट्टी की तरह होते हैं, जिन्हें हम किसी भी आकार में ढाल सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
आप अपने बच्चे को दूसरों की भावनाओं को समझने और उसके प्रति सहानुभूति दिखाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं.

Parenting Tips: कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं, जो हमें जन्म से ही मिलते हैं जिन्हें हम खून के रिश्ते (Relation) कहते हैं और कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जो हम आगे जाकर दूसरों से बनाते हैं. ये रिश्ते बहुत मजबूत होते हैं और जिंदगी भर साथ निभाते हैं. ऐसे में बच्चों की परवरिश (Parenting) के दौरान हमें उन्हें ये जरूर बताना चाहिए कि कैसे वो अपनी जिंदगी में अच्छे दोस्त या रिश्ते बना सकते हैं. इसके लिए आप उन्हें ये चीजें सिखा सकते हैं.

हमेशा मजबूत रहेंगे रिश्ते, बच्चों को सिखाएं ये आदतें

रिश्तों का महत्व बताएं | Importance Of Relationship

किसी भी रिश्ते को बनाने से पहले हमें उस रिश्ते का महत्व और उसकी अहमियत पता होनी चाहिए. जब हम रिश्तों के महत्व को जानेंगे तभी भविष्य में अच्छे रिश्ते बना पाएंगे. ऐसे में आप अपने बच्चे को रिश्तों का महत्व जरूर सिखाएं.

सही एग्जांपल सेट करना 

बचपन में बच्चे जो देखते हैं उसका प्रभाव उन पर हमेशा पड़ता है, ऐसे में रिश्तों को लेकर बच्चों के दिमाग में एक अच्छी इमेज होनी चाहिए. उनके सामने जैसे उदाहरण होंगे भविष्य में उसी तरह के रिश्ते वो बनाएंगे.

इमोशंस के साथ दिमाग से काम लेना भी जरूरी 

रिश्तों में भावनाएं होना बहुत जरूरी होता है, लेकिन कई बार बहुत ज्यादा इमोशनल होने से आपके इमोशन हर्ट भी हो जाते हैं. ऐसे में भावनाओं के साथ-साथ दिमाग से काम लेना भी बच्चों को जरूर सिखाना चाहिए.

डिसीजन मेकिंग स्किल्स

माता-पिता के रूप में बच्चों को सीखने के लिए कई चीज होती है, उनमें से एक है सही समय पर सही निर्णय लेना जिसे हम डिसीजन मेकिंग भी कहते हैं. आप बच्चे को फिजिकली और मेंटली प्रिपेयर करें कि आगे जाकर उन्हें खुद से डिसीजन लेना होगा और इसके लिए आप आज से ही शुरुआत करें.

सहानुभूति और समझ 

रिश्ते बनाने में सहानुभूति और समझ की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. आप अपने बच्चे को दूसरों की भावनाओं को समझने और उसके प्रति सहानुभूति दिखाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Pallavi Patel ने Ashish Patel पर क्या लगाए आरोप? CM Yogi से की ये मांग