Skin Care: झाइयों की दिक्कत ज्यादातर महिलाओं को प्रभावित करती है. हार्मोनल चेंजेस, केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, धूप की हानिकारक किरणें और त्वचा पर मेलानिन के जरूरत से ज्यादा प्रोडक्शन के कारण झाइयां (Pigmentation) हो सकती हैं. झाइयां गाल, माथे और ठुड्डी पर ज्यादा नजर आती हैं. ऐसे में इन झाइयों को कम करने में घर की ही कुछ चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है. यहां ऐसे ही कुछ फेस पैक्स बनाने (Face Packs) के तरीके दिए गए हैं जो झाइयों को हल्का करने में असर दिखाते हैं. इन फेस पैक्स को बनाना भी आसान है और इनका इस्तेमाल बेहद असरदार भी साबित होता है. अगर झाइयों पर इन फेस पैक्स को हफ्ते में 2 से 3 बार लगाया जाए तो हफ्तेभर में असर दिखना शुरू हो सकता है, हालांकि, पूरी तरह झाइयां हटने में समय लगता है.
झाइयों को दूर करने के लिए फेस पैक्स | Face Packs To Remove Pigmentation
मुल्तानी मिट्टी और शहदचेहरे पर मुल्तानी मिट्टी और शहद के फेस पैक्स को लगाने पर स्किन को एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मिलते हैं. इससे झाइयां हल्की पड़ती नजर आने लगती हैं. इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी, शहद और गुलाबजल मिला लें. आपको 4 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 2 चम्मच गुलाबजल और आधा चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करना है. जरूरत हो तो गुलाबजल थोड़ा ज्यादा भी डाला जा सकता है. इस फेस पैक को चेहरे पर 20 से 25 मिनट लगाकर रखने के बाद धोया जा सकता है.
आलू के रस (Potato Juice) और नींबू के रस को चेहरे पर फेस पैक की तरह ही लगा सकते हैं. इन दोनों के ब्लीचिंग गुण झाइयां कम करने में कमाल के साबित होते हैं. एक कटोरी में आलू और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिला लें. इस मिश्रण को चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. हफ्ते में 3 से 4 बार इस मिश्रण का इस्तेमाल किया जा सकता है.
पपीते में पपेन नामक एंजाइम होता है जो पिग्मेंटेशन कम करने में असरदार होता है. झाइयां हल्की करने के लिए पपीते के इस फेस को लगाकर देखें. पके हुए पपीते को कटोरी में लेकर मसल लें और इसमें जरूरत के अनुसार कच्चा दूध मिला लें. इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा सकते हैं.
झाइयों पर संतरे के छिलके और मूंग दाल का फेस पैक बनाकर लगाया जा सकता है. इससे झाइयां कम होती हैं. इस फेस पैक से स्किन को विटामिन बी1, बी5. बी9 और बी6 भी मिलता है और साथ ही त्वचा का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है सो अलग. फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर (Orange peel Powder) लेकर इसमें 2 चम्मच ही भीगी हुई पिसी मूंग दाल डालें और थोड़ा शहद मिला लें. इस मिश्रण को चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद चेहरा धो लें.
नींबू का रस और शहद का फेस पैक झाइयों को हल्का करने के साथ ही त्वचा को नमी भी देता है. एक कटोरी में 2 चम्मच शहद लेकर उसमें नींबू का रस मिला लें. इसे चेहरे पर 20 से 30 मिनट लगाकर रखने पर धो लें. हफ्ते में 2 से 3 बार झाइयों पर इसे लगाया जा सकता है.