करवा चौथ पर न्यूली ब्राइड की तरह दिखने की है चाहत, तो ये 5 काम करके देख लीजिए, घट जाएगा बढ़ा हुआ वजन

How To Lose Weight Fast On Karwa Chauth: अगर आप भी इस करवाचौथ अपनी शादी की साड़ी या लहंगे को पहनना चाहती हैं, लेकिन बढ़े हुए वजन से परेशान हैं तो इन टिप्स को फॉलो करें और देखें कमाल.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
करवा चौथ पर न्यूली ब्राइड की तरह दिखने की है चाहत, तो ये 5 काम करके देख लीजिए, घट जाएगा बढ़ा हुआ वजन
How To Lose Weight Fast On Karwa Chauth : इस करवा चौथ ऐसे करें अपने वजन को कम.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
करवाचौथ पर न्यूली ब्राइड दिखने की चाहत होगी अब पूरी.
बढ़ गया है वजन तो परेशान ना हो.
रोजाना करें ये 5 काम , घटेगा आपका वजन.

Weight Loss Tips: करवाचौथ (karwa chauth) पर अक्सर महिलाएं अपने शादी के दिन की तरह साज श्रृंगार करना चाहती है. उस दिन की तरह सुंदर दिखना चाहती है. लेकिन घर- परिवार और काम- काज की वजह से खुद पर ध्यान नहीं दे पाती. अगर आप भी इस मौके पर न्यूली ब्राइड की तरह सुंदर दिखना चाहती है लेकिन आपका वजन (weight gain) अब बढ़ चुका है तो परेशान ना हों. आपका साड़ी और लहंगे पहनने का सपना अधूरा नहीं रहेगा. हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहें हैं जिससे करवाचौथ आने से पहले आप अपने वजन को कम (tips for weight loss) कर सकती हैं. और बिल्कुल पहले दिन की तरह खूबसूरत और स्लिम दिखने लगेंगी.

करवाचौथ से पहले कैसे करें वेट लॉस | How To Lose Weight Before Karwa Chauth

गुनगुना पानी पिएं

करवा चौथ में स्लिम और ड्रीम दिखने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है बस रोज सुबह गुनगुना पानी पीने की आदत डाल लें. अगर इसमें नींबू की कुछ बंदे हो तो और भी अच्छा है. ये वजन को कम करने में मदद करेगा.

वर्कआउट है जरूरी

अगर आप योगा या एक्सरसाइज करती हैं तो आपके लिए वेट लॉस करना आसान होगा. अपने बिजी शेड्यूल से रोजाना बस आधा घंटा निकालें और वर्कआउट करें.

Advertisement
जंक फूड को कहें ना

कुछ पाना है तो कुछ चीजों को छोड़ना जरूरी है. अगर आप एक महीने जंक फूड को अवॉइड करें तो आपको खुद  असर देखने को मिलेगा. इनमें कैलोरीज की मात्रा बहुत ज्यादा होती है जिससे वजन बढ़ता है.

Advertisement
प्रोटीन शामिल करें

हेल्थ एक्सपर्ट्स भी वजन घटाने में प्रोटीन लेने की सलाह देते हैं. इसलिए अगर आपको वजन घटाना है तो सबसे पहले अपने डाइट में प्रोटीन की मात्रा बढ़ा दें.

Advertisement
भरपूर नींद है जरूरी

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन वजन घटाने में 7 से 8 घंटे की नींद फायदेमंद हो सकती है. साथ में अपनी बॉडी को हाइड्रेटेड रखें. इन सबसे कुछ हीं दिनों में आपको फर्क देखने को मिलेगा और करवा चौथ तक आप एक न्यूली ब्राइड लुक के लिए तैयार होंगी.  (प्रस्तुति- रौशनी सिंह)

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
DRDO Office में बुलाई गई Emergency Meeting, Odisha Chandipur Missile Range की सुरक्षा बढ़ाई |Ind-Pak
Topics mentioned in this article