मौसम है सुहावना, दिल भी हो जाएगा आशिकाना, पार्टनर के साथ दिल्ली के इन 5 रूफटॉप कैफे में बना लें डेट का प्लान

Best Rooftop Cafes: सुहाने मौसम का पूरा मजा लेने के लिए आप भी पार्टनर के साथ डेट पर जाने का प्लान बना सकते हैं. यहां जानिए कौनसे हैं दिल्ली के बेस्ट छत वाले कैफे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Romantic Cafes In Delhi: पार्टनर के साथ जाने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये कैफे.

Relationship: गर्मियां कम होने लगी हैं और वर्षा ऋतु ने अंगड़ाई लेना शुरू कर दिया है. इसी मौसम को सुहाना कहा जाता है जब सुबह और शाम ठंडी पुरवाई चलती है और आयदिन हल्की-फुल्की बूंदाबांदी होने लगती है. यह मौसम रोमांटिक भी खूब लगता है. गर्मियों में कपल्स को इंडोर प्लान ही बनाने पड़ते थे लेकिन अब इस सुहावने मौसम में आउटडोर प्लान भी बनाए जा सकते हैं. यहां दिल्ली-एनसीआर के ऐसे ही 5 रूफटॉप कैफे (Rooftop Cafes) का जिक्र किया जा रहा है जो पार्टनर के साथ डेट का प्लान बनाने के लिए परफेक्ट हैं. यहां छत पर आप टेस्टी खाना खा सकते हैं, एकदूसरे की आंखों में देखते हुए प्यारभरी बातें कर सकते हैं, हवाओं में उड़ते बाल दिल में भी उमेंगे ले आएंगे और यहां आप दोनों बेहद खूबसूरत तस्वीरें भी ले सकेंगे. जानिए कौनसे हैं परफेक्ट डेट (Date) के लिए रूफटॉप कैफे. 

हिमाचल घूमने का है प्लान तो सिर्फ कुल्लू-मनाली नहीं बल्कि इन 5 जगहों की भी करें सैर, एक्सपलोर करने के लिए हैं बेस्ट

डेट के लिए दिल्ली में 5 रूफटॉप कैफे । 5 Rooftop Cafes In Delhi For A Date 

बोकन 

ईस्ट ऑफ कैलाश में है यह खूबसूरत रूफटॉप कैफे जिसका नाम है बोकन. यहां शाम के समय लाइव म्यूजिक भी चलता है जो पूरा समां और ज्यादा रोमांटिक बना देता है. बोकन में आप चाइनीज और इंडियन दोनों ही तरह के क्यूजीन का मजा ले सकते हैं. यहां पर कॉकटेल्स और मॉक्टेल्स भी सर्व होती हैं. आप चाहे तो ऑफिस के बाद भी यहां जा सकते हैं क्योंकि यह कैफ देररात तक खुला रहता है. 

Advertisement
नुक्कड़ 

कैलाश कोलॉनी में नुक्कड़ कैफे है जिसका इंटीरियर और एस्थेटिक दोनों ही ओल्ड बॉलीवुड की याद दिलाते हैं. इस कैफे में भी लाइव म्यूजिक चलता रहता है. कपल्स के लिए डेट पर जाने के लिए यह कैफे एक अच्छा ऑप्शन है. यहां आपको स्ट्रीट फूड भी मिलेगा और आप क्लासी ड्रिंक्स का भी मजा ले सकेंगे. 

Advertisement
द पॉटबेली रूफटॉप कैफे 

स्टाइलिश और एस्थेटिक इस द पॉटबेली कैफे शाहपुर जाट में है. इस कैफे में आप नए-नए फूड्स ट्राइ कर सकते हैं, डेकोरेशंस में फोटोज खींच सकते हैं और पार्टनर के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं. यह कैफे अफोर्डेबल भी है और कपल्स 1200 रुपए तक में अपना पेट भर सकेंगे. 

Advertisement
कैफे 27 

यह कैफे कैलाश कोलॉनी मार्केट में हैं. यहां आप सुबह 11 बजे से रात 1 बजे के बीच जा सकते हैं. इस टैरेस कैफे (Terrace Cafe) में आपको चिल वाइब भी मिलेगी और फूड तो यहां का टेस्टी है ही. कपल्स को यहां पर फोटोज भी अच्छी मिलेंगी और एकदूसरे का साथ पाकर अच्छा महसूस भी होगा. 

Advertisement
बो टाई 

मेहरॉली रोड पर यह खूबसूरत रूफटॉप कैफे हैं. इस कैफे में आपको वीगन फ्रेंडली ऑप्शंस भी मिल जाएंगे. लंच और डिनर के लिए यहां जाना ज्यादा अच्छा है. सुंदर व्यू के साथ यहां डेट का मजा लिया जा सकता है. आप चाहे तो खाने-पीने के बाद आस-पास टहलने निकल सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
Chinese President Xi Jinping से मिले S Jaishankar, मुलाकात की तस्वीरें आई सामने | India | China
Topics mentioned in this article