बालों की मोटाई बढ़ाते हैं ये 5 तेल, रोजाना इस्तेमाल करने पर आपको भी दिख सकता है असर 

Hair Growth Oil: अगर आपके बाल भी जरूरत से ज्यादा पतले हैं तो यहां बताए तेल आपके काम आ सकते हैं. ये तेल बालों को मोटा और घना बनाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Oil For Strong Hair: बालों को मजबूत बनाते हैं कुछ तेल. 

Hair Fall: बालों की देखरेख में अक्सर ही तेल इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. तेल बालों को अंदर से ही नहीं बल्कि बाहर से भी पोषण देने का काम करते हैं. बालों की अलग-अलग दिक्कत को टार्गेट करने के लिए अलग-अलग तेल लगाए जा सकते हैं. अगर आपके बाल जरूरत से ज्यादा टूट रहे हैं और सिर पर बालों की जगह स्कैल्प साफ-साफ नजर आना शुरू हो गई है तो यहां बताए तेल (Hair Oil) आपके लिए ही हैं. जानिए कौनसे हैं वो तेल जो बालों को लंबा और घना (Thick Hair) बनाने में मदद करते हैं और हेयर ग्रोथ में मददगार साबित होते हैं. 

क्या चावल का पानी सचमुच बालों के लिए होता है अच्छा, जानिए Rice Water बनाने और लगाने का सही तरीका

बालों को मोटा करने के लिए तेल | Oils For Thick Hair 

तिल का तेल 

तिल को खानापन में अक्सर ही शामिल किया जाता है, लेकिन बालों पर भी तिल के तेल का कुछ कम फायदा नहीं दिखता है. तिल के तेल में फैटी एसिड्स की भरपूर मात्रा पाई जाती है. इस तेल से बाल मोटे ही नहीं होते बल्कि स्कैल्प से डैंड्रफ और बिल्ड-अप भी दूर होता है. 

Advertisement
आंवले का तेल 

विटामिन सी से भरपूर आंवले का तेल (Amla Oil) बालों को भरपूर पोषण देता है. इस तेल से कोलाजन प्रोटीन बनता है जो बालों की ग्रोथ में सहायक होता है. इसके अलावा, हेयर फॉलिकल्स को पोषण देने में इस तेल का अच्छा असर देखने को मिलता है. आंवले का तेल एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल और डैंड्रफ दूर करने वाले गुणों से भी भरपूर है. 

Advertisement
ऑलिव ऑयल 

बालों को जड़ों से मजबूत बनाने के लिए वर्जिन ऑलिव ऑयल लगाया जा सकता है. इस तेल के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण बालों की सतह को साफ रखते हैं. इसके अलावा, विटामिन ई, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और ऑलिक एसिड से भरपूर ऑलिव ऑयल हेयर डैमेज होने से रोकता है और बालों को बढ़ाता है. 

Advertisement

Photo Credit: iStock

बादाम का तेल 

मीठा बादाम का तेल (Almond Oil) बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इस तेल से पतले बालों की दिक्कत दूर होती है. इसके अलावा, यह बादाम का तेल विटामिन और खनिजों का अच्छा स्त्रोत होता है. इसमें विटामिन ई, विटामिन ए, पौटेशियम, जिंक, प्रोटीन और फैटी एसिड्स भी पाए जाते हैं जो बालों के लिए अच्छे साबित होते हैं. 

Advertisement
कैस्टर ऑयल 

कैस्टर ऑयल को अरंडी का तेल कहते हैं. इस तेल से बालों की मोटाई बढ़ाने में मदद मिलती है. ना सिर्फ सिर पर बल्कि इस तेल को आइब्रो के बाल घने करने के लिए भी लगाया जाता है. अरंडी के तेल से बाल मजबूत और मुलायम बनते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

क्या है मेट गाला, इसमें जाने के सेलेब्स कितना करते हैं भुगतान ?

Featured Video Of The Day
Delhi Elections | बेचारों को इस बार भी कोई नुकसान नहीं होगा, Bhagwant Mann का Congress को तंज
Topics mentioned in this article