Oily Skin के लोगों को चेहरे पर लगानी चाहिए ये 5 चीजें, तैलीय नहीं दिखेगी त्वचा और नजर आएगा निखार 

Oily Skin Face Packs: अगर हर समय आपकी स्किन ऑयली नजर आती है और हाथ लगाने पर चिपचिपाहट महसूस होती है तो आपको जरूर लगाने चाहिए घर पर बनने वाले ये फेस पैक्स. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Oily Skin Care: इस तरह कम होगा चेहरे से एक्सेस ऑयल. 

Skin Care: चाहे पुरुष हों या महिला दोनों को ही ऑयली स्किन की दिक्कतों से दोचार होना पड़ता है. त्वचा पर सीबम ज्यादा बनने से एक्सेस ऑयल नजर आने लगता है जिससे ना सिर्फ चेहरा चिपचिपा नजर आता है बल्कि बंद रोम छिद्रों की दिक्कत भी हो सकती है. ऐसे में ऑयली स्किन (Oily Skin) से छुटकारा पाना जरूरी होता है. इसके लिए आप बाहर से फेस पैक खरीदें उससे अच्छा है कि घर पर ही मिनटों में अच्छे और असरदार फेस पैक्स (Face Packs) तैयार कर लें. इन फेस पैक्स का असर महंगे फेस पैक्स से भी अच्छा दिखेगा क्योंकि यह ताजे भी होंगे और पूरी तरह प्राकृतिक भी. 

चेहरे पर लगाने के लिए अच्छे हैं ये 5 फलों के छिलके, इन Fruit Peels को फेंकने की ना करें गलती


ऑयली स्किन के लिए फेस पैक | Face Pack For Oily Skin 

बेसन और दही 


एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन (Besan) लें और उसमें एक चम्मच भरकर दही मिला लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगभग 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें. यह चेहरे से एक्सेस ऑयल के साथ ही डेड स्किन सेल्स का भी सफाया कर देगा. इस पेस्ट में आप एक चुटकी हल्दी भी मिला सकते हैं. 

Advertisement

एलोवेरा और हल्दी 


ताजा एलोवेरा की पत्ती से एलोवेरा का गूदा निकाल लें. इसमें दो चुटकी बराबर हल्दी मिलाएं और चेहरे पर लगा लें. 20 मिनट लगाए रखने के बाद इस मास्क को छुड़ाएं. यह ना सिर्फ हेल्दी ग्लो देगा बल्कि स्किन पर पनप रहे बैक्टीरिया को भी हटाएगा. 

Advertisement

अंडा और नींबू 


ऑयली स्किन के लिए इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको अंडे के सफेद हिस्से को लेना है. इस एग वाइट (Egg White) में नींबू का रस मिला लें. एग वाइट स्किन के बड़े ऑयली पोर्स को छोटा करने का काम करता है, वहीं नींबू त्वचा को ऑक्सीडेटिव डैमेज से बचाने में कारगर है और एक्सेस ऑयल को हटाता है. 

Advertisement

ओट्स और शहद 

एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपर ओट्स और शहद से बना यह फेस पैक स्किन से तेल तो हटाता ही है लेकिन स्किन को मॉइश्चर भी देता है. इसे बनाने के लिए ओट्स को पीसकर पाउडर बनाएं और उसमें जरूरत के अनुसार शहद डालकर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. आपको असर दिखने लगेगा. '

Advertisement

सभी के लिए फायदेमंद नहीं होता एलोवेरा जूस पीना, जान लीजिए किन्हें करना चाहिए Aloe Vera से परहेज

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

फिल्म निर्माता रमेश तौरानी की दीवाली पार्टी

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: 1978 संभल दंगों के खुलते राज, क्या Mulayam सरकार ने आरोपियों को बचाया? | UP News
Topics mentioned in this article