Travel: गर्मियों में परिवार के साथ कहीं घूमने जाने की इच्छा हो तो सबसे पहले हिल स्टेशन ही दिमाग में आता है, क्योंकि प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही ये जगहें चिलचिलाती गर्मी से भी कुछ दिनों की राहत देती हैं. आप भी इन गर्मियों (Summer) में ठंडी जगह पर यानी हिल स्टेशन (Hill Station) जाने का मन बना रहे हैं तो इन जगहों को साफ-सफाई के पैमाने पर आंकना ना भूलें क्योंकि पहाड़ों की सुंदरता के बीच अगर गंदगी हो तो इसका मजा खराब हो जाता है. आइए आपको सबसे साफ (Clean) हिल स्टेशनों के बारे में बताते हैं. यहां घूमने का आनंद ही कुछ और होगा.
घूमने के लिए सबसे साफ हिल स्टेशन | Most Clean Hill Stations To Visit
कुन्नूर, तमिलनाडु | Coonoor, Tamil Nadu
तीन खूबसूरत नीलगिरी हिल स्टेशनों में से एक कुन्नूर पश्चिमी घाट का दूसरा सबसे विशाल हिल स्टेशन है. यह 1930 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. ऊटी से सिर्फ 19 किमी की दूरी पर स्थित कुन्नूर में सालभर सुहाना मौसम रहता है. कुन्नूर नीलगिरि पहाड़ियों के साथ ही कैथरीन वाटरफॉल के शानदार नजारों के लिए जाना जाता है. सफाई के मामले में भी यह हिल स्टेशन बेहतरीन है.
अरुणाचल प्रदेश का तवांग 3048 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यह जगह अपने सुंदर मठों के लिए जानी जाती है. तवांग एक ऐसी जगह है जो प्राकृतिक खूबसूरती के साथ ही आध्यात्म की महक में लिपटी हुई है. सुंदर आर्किड वाइल्डलाइफ और टिपी आर्किड वाइल्डलाइफ यहां विजिट के लिए बेहतरीन जगह हैं. तवांग में आपको घूमते हुए किसी भी तरह की गंदगी दिखाई नहीं देगी.
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में स्थित कौसानी एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. कैलाश ट्रेक, बागेश्वर-सुंदर धुंडा ट्रैक और बेस कौसानी ट्रेक यहां के कुछ लोकप्रिय ट्रैक हैं. कौसानी जाकर हिमालय की खूबसूरती में आप खो जाएंगे. चीड़ के पेड़ों के जंगलों के साथ 1890 मीटर की ऊंचाई पर स्थित बहती खाड़ी प्रकृति से प्यार करने वालों का दिल छू जाती है.
जैव विविधता से समृद्ध असम राज्य का इकलौता हिल स्टेशन हाफलांग काफी खूबसूरत और स्वच्छ है. हाफलांग में हरी-भरी लुढ़कती पहाड़ियां, संकरी घाटियां और एक शांत वातावरण के साथ मंत्रमुग्ध कर देने वाले नजारे देखने को मिलते हैं. हाफलोंग हिल और हाफलोंग झील यहां देखने वाली खूबसूरत जगहों में हैं.
इडुक्की, केरल के सबसे अधिक प्रकृति-समृद्ध क्षेत्रों में से एक है, इसका अधिकतर भाग जंगलों से घिरा हुआ है. ये वन्यजीव अभयारण्यों, चाय कारखानों, रबर के बागानों और जंगलों के लिए जाना जाता है. इडुक्की की खासियत कुरवन कुरथी पर्वत पर 650 फीट लंबा और 550 फीट ऊंचा मेहराबदार बांध है जो देश के सबसे बड़े बांध के रूप में जाना जाता है.