खराब समझकर ना फेंके नींबू के छिलके, इन 5 कामों में Lemon Peels का किया जा सकता है इस्तेमाल 

Lemon Peels Uses: अगर आप भी नींबू के छिलके उठाकर फेंक देते हैं तो गलती कर रहे हैं. इन छिलकों को अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Benefits Of Lemon Peels: नींबू के छिलके एक नहीं बल्कि कई तरह से आते हैं काम.

Kitchen Hacks: विटामिन सी से भरपूर नींबू सेहत और त्वचा के लिए बेहद फायदेमद कहे जाते हैं. चाहे नींबू पानी बनाना हो या फिर कोई पकवान, सलाद या फिर हर्बल ड्रिंक बनानी हो, नींबू के रस का खूब इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन, अक्सर ही नींबू के छिलकों (Lemon Peels) को लोग खराब समझकर फेंक देते हैं. लेकिन, इन छिलकों से भी एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. नींबू के छिलकों को ताजा और सुखाकर भी कई कामों में लिया जा सकता है. यहां जानिए नींबू के छिलकों के क्या-क्या फायदे होते हैं और इन छिलकों का किन-किन तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है. 

चेहरे पर इन तरीकों से लगाएंगी विटामिन ई कैप्सूल, तो कोरियन ग्लास स्किन पा लेंगी आप

नींबू के छिलकों के फायदे और इस्तेमाल | Lemon Peels Benefits And Uses 

नींबू के छिलकों की चाय 

विटामिन सी से भरपूर नींबू के छिलकों की चाय बनाकर भी पी जा सकती है. नींबू के छिलकों को पानी में डालकर पकाया जाता है और इस चाय को छानकर पिया जा सकता है. इस चाय में स्वाद के अनुसार हल्का शहद मिला सकते हैं. इस चाय को पीने पर पाचन बेहतर होता है, इंफ्लेमेशन कम होती है और इम्यूनिटी को इसके फायदे मिलते हैं. गले के दर्द, खांसी और जुकाम से राहत पाने के लिए भी नींबू के छिलकों की इस चाय (Lemon Peels Tea) को पिया जा सकता है. 

बनाएं नेचुरल क्लेंजर 

नींबू के छिलकों में मौजूद हाई सिट्रिक कंटेंट, एंटीबैक्टीरियल गुण और एंटीसेप्टिक एजेंट इसे अच्छा क्लीनिंग एजेंट बनाते हैं. इस नेचुरल क्लेंजर (Natural Cleanser) का इस्तेमाल सिंक, बर्तन और प्लास्टिक की चीजों को साफ करने में किया जा सकता है. क्लेंजर बनाने के लिए सफेद सिरका में नींबू के छिलके डालकर कुछ देर अलग रख दें. इस मिश्रण का इस्तेमाल नेचुरल क्लेंजर या ऑल पर्पस क्लीनर की तरह किया जा सकता है. 

Advertisement
फेस पैक बनाने के लिए 

नींबू के छिलकों को सुखाकर पीसें और पाउडर बना लें. इस पाउडर का इस्तेमाल फेस पैक (Face Pack) बनाने के लिए किया जा सकता है. नींबू के छिलकों के पाउडर में शहद, गुलाबजल या दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. इस फेस पैक से चेहरे पर निखार आता है, स्किन एक्सफोलिएट होती है और दाग-धब्बे कम होने में मदद मिलती है. 

Advertisement
फ्रूट केक्स में डाल सकते हैं 

अगर आपको बेकिंग का शौक है तो नींबू के छिलके आपके लिए खासतौर से बड़े काम के साबित हो सकते हैं. नींबू के छिलकों को सुखाकर इन्हें फ्रूट केक्स बनाने में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा, जैम वगैरह बनाने में भी ये छिलके काम आते हैं. 

Advertisement
रूम फ्रेशनर की तरह करें इस्तेमाल 

नींबू के छिलकों की खुशबू और अरोमा इन्हें अच्छा रूम फ्रेशनर बनाते हैं. इन छिलकों से ताजगी भरी सुगंध आती है. ऐसे में आप नींबू के छिलकों को घर में ही छोटे बर्तन या पॉट वगैरह में डालकर यहां वहां रख सकते हैं. इसे घर के कोनों में सुगंध फैल जाती है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: जब TMC सांसद Kalyan banerjee और JPC अध्यक्ष Jagdambika Pal के बीच हुई हंसी-ठिठोली
Topics mentioned in this article