पार्टी के लिए तैयार है आपकी स्किन, जानिए इन 5 टिप्‍स से

पार्टी सीजन शुरू हो चुका है और हमें उम्‍मीद है कि इसके लिए आप काफी उत्‍सुक भी होंगे. लेकिन इस जल्‍दबाजी में आप अपनी स्किन को नजरअंदाज नहीं कर सकते.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

पार्टी सीजन शुरू हो चुका है और हमें उम्‍मीद है कि इसके लिए आप काफी उत्‍सुक भी होंगे. लेकिन इस जल्‍दबाजी में आप अपनी स्किन को नजरअंदाज नहीं कर सकते. रोज मेकअप अप्‍लाई करना, लेट नाईट पार्टी में जाना, खूब सारा मीठा खाना और पीना आपकी स्किन पर अपना असर छोड़ ही जाता है. अगर आपकी स्किन बेजान नजर आने लगी है तो अब समय आ गया है इसकी एक्स्ट्रा केयर करने की. आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे प्रोडक्‍ट्स के बारे में जो आपकी स्किन में नई जान ला देंगे.

ये 5 फेशियल ऑयल इन सर्दियों में आपकी स्किन को नहीं होने देंगे ड्राई

1. मेकअप रिमूवल से न घबराएं
मेकअप अप्‍लाई करने के साथ-साथ इसे रिमूव करना भी बेहद जरूरी है. इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि इसमें आपको कितनी देर लगेगी. लेकिन मेकअप को हटाना अनिवार्य होना चाहिए, स्किन पर जमा होने पर यह रोमछिद्रों में रूक सकता है और त्‍वचा में दरारें पैद कर सकता है. 

Swirlster के अुनसार: 239 से 300 रुपए के Maybelline Total Clean Eye & Lip Makeup Remover को ट्राई किया जा सकता है. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Advertisement

स्‍मूथ और कलर्ड हेयर के लिए ये 5 कलर प्रोटेक्‍ट कंडीशनर जरूर अपनाएं

2. स्किन टोन का रखें ध्‍यान
अपनी स्किन टोन के अनुसार मेकअप का चयन करना बेहद जरूरी है. त्‍वचा के अनुसार मेकअप अधिक समय तक स्किन पर बना रहता है.

Advertisement

Swirlster के अुनसार: ऑयली स्किन के लिए Maybelline Fit Me Foundation ट्राई करें. यह आपको 399 से 500 रुपए तक में मिल जाएगा.खरीदने के लिए क्लिक करें. अगर आपकी स्किन ड्राई है तो 1250 से 1450 तक का Revlon Colorstay Makeup अपनाएं. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Advertisement

3. स्किन को हाइड्रेड रखना है जरूरी
लम्‍बे समय तक फ्रेश दिखने के लिए अगर अपनी त्वचा को हाइड्रेट नहीं कर रहे हैं, तो यह सुनिश्चित करें कि जब भी संभव हो तो आप इसे पोषण दें. मेकअप अप्‍लाई करने से पहले मॉइस्चराइजिंग और हाइड्रेटिंग फेस मास्क का उपयोग करें. इसके अलावा पानी अधिक पीएं.

Advertisement

Swirlster के अनुसार: अपनी स्किन को दें Julep Triple Quench Sheet Mask का लाभ. यह आपको 2,849 से 4,452 रुपए में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

होने वाली दुल्‍हन को अपनी मेकअप किट में जरूर रखने चाहिए ये 7 प्रोडक्‍ट

4. मेकअप ब्रश धोएं
चूंकि छुट्टियों के दौरान मेकअप आपका निरंतर साथी होता है, तो यह सुनिश्चित करें कि यह आसानी से क्‍लीन हो जाए. मेकअप ब्रश का लगातार उपयोग करते रहने का मतलब है स्किन और कोशिकाओं में मेकअप का रूक जाना. ऐसे में स्किन इंफेक्‍शन के जोखिम को कम करने का एकमात्र तरीका नियमित रूप से ब्रश की सफाई करना है.


Swirlster के अनुसार: 499 से 999 रुपए का Quick Makeup Brush Cleaning Mat अपनाएं. खरीदने के लिए क्लिक करें.

5. स्‍क्रब ट्राई करें
चेहरे की क्लींजिंग करने के बाद भी क्‍या आपके रोमछिद्रों में एक्‍स्‍ट्रा ऑयल और मेकअप रह जाता है? ऐसे में आप अपनी स्किन टोन के अनुसार नियमित रूप से अपनी स्किन को स्क्रब करके इस समस्‍या से छुटकारा पा सकते हैं.

Swirlster के अनुसार: 158 रुपए से 175 रुपए का Aroma Magic Mineral Glow Scrub ट्राई करें. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Indian Army ने बताया- 'पाकिस्तान के हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ'
Topics mentioned in this article