Lipstick hacks : लिपस्टिक मेकअप (makeup hacks) का अहम हिस्सा होता है जो आपके पूरे लुक को कंप्लीट करता है. लेकिन इसके साथ एक प्रॉब्लम है कि लगाने के कुछ देर बाद इसका रंग फिका पड़ जाता है जिसके कारण आपको बार-बार लिप कलर होंठों पर अप्लाई करना पड़ता है. ऐसे में आज हम आपको यहां पर कुछ ऐसे हैक्स (Hacks) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी लिप्सटिक को लंबे समय तक बनाए रखेंगे. आइए जानते हैं ...
इस फल के छिलके से बनी चाय, जोड़ों में जमे यूरिक एसिड को निकाल फेंकेगी बाहर
कैसे अप्लाई करें लिप्स्टिक
लिप स्क्रब
अपने होठों को एक्सफोलिएट करने से आपकी लिपस्टिक को मुलायम बने रहने में मदद मिलेगी और यह लंबे समय तक टिकी भी रहेगी.
होंठ धोएं
लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होठों को अच्छी तरह धो लें और पोंछ लें ताकि उनमें नमी ना रहे. नहीं तो फिर ये लिपस्टिक के प्रभाव को खराब कर सकती है.
प्राइमर
लिपस्टिक लगाने से पहले आप प्राइमर का इस्तेमाल करें. इससे होंठ मुलायम और हाइड्रेट रहते हैं. इसपर हल्का सा कंसीलर भी लगाएं. इससे रंग निखरकर आता है और लंबे समय तक टिका भी रहता है.
ट्रांसलुऐंट पाउडर
वहीं, लंबे समय तक लिपस्टिक टिकी रहे इसके लिए आपको ट्रांसलुऐंट पाउडर लगाएं. यह होंठो पर लिपस्टिक को सेट कर देगा. इससे आपकी लिपस्टिक नही फैलेगी.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.