हर कपल को फॉलो करने चाहिए रिलेशनशिप कोच के बताए ये 4 रूल्स, रिश्ता हमेशा रहेगा खूबसूरत

Relationship Rules: लोग प्यार में इतना जल्दी नहीं पड़ते जितना जल्दी उस प्यार से निकल जाते हैं या कहें रिलेशनशिप खत्म कर लेते हैं. ऐसे में यहां जानिए रिलेशनशिप कोच ने ऐसे कौनसे रूल्स बताए हैं जिनका ध्यान रखा जाए तो रिश्ता मजबूत बना रहता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Relationship Advice By Relationship Coach: इस तरह रिश्ता हमेशा बना रहेगा प्यारभरा. 

Relationship Tips: वर्तमान में रिलेशनशिप की परिभाषा बदल चुकी है. रिश्तों में प्यार (Love) से ज्यादा लेबल्स को तवज्जोह दी जाने लगी है. इस कमशकमश में कई बार प्यार पिस जाता है. कपल्स चाहते हुए भी प्यार को नहीं चुन पाते और रिश्ते में छोटी सी भी परेशानी रिश्ते को खत्म होने की कगार (Break Up) तक ले आती है. ऐसे में रिलेशनशिप कोच की सलाह है कि कपल्स को ये 4 रूल्स हमेशा ध्यान में रखने चाहिए जो रिश्ते को हमेशा मजबूत बनाए रखें और प्यार हमेशा इतना ही गहरा बना रहे. आप भी रिलेशनशिप में इन बातों का जरूर रखें ध्यान.

Dating Apps क्यों नहीं यूज करना चाहते सिंगल्स? शोध से पता चली लोगों की नाराजगी की वजह 

रिश्ता मजबूत बनाने वाले रिलेशनशिप रूल्स । Relationship Rules That Strengthen Relationship 

इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को रिलेशनशिप कोच (Relationship Coach) ने शेयर किया है. यह पेज कोमल और रोहित का है जिसपर वे अक्सर ही रिलेशनशिप से जुड़ी सलाह शेयर करते रहते हैं. अपने ऐसे ही एक पोस्ट में उन्होंने बताया कि किन रूल्स को ध्यान में रखकर रिश्ते को हमेशा खूबसूरत बनाए रखा जा सकता है. रिलेशनशिप कोच का कहना है कि हर कपल को जरूर ध्यान में रखने चाहिए ये रूल्स.

सबके सामने ना झड़ना 

अक्सर ही कपल्स अपने गुस्से को संभाल नहीं पाते और दूसरे लोगों के सामने लड़ने-झगड़ने लगते हैं. वे एकदूसरे को ऐसी कई बातें कह देते हैं जो दिल को दुखाने वाली होती हैं. ऐसे में दूसरे लोगों के सामने कही गई ये बातें जरूरत से ज्यादा दुख पहुंचाती है. कई बार बात ज्यादा बड़ी ना भी हो तब भी दूसरों के सामने कही गई है इसीलिए अपमान जैसी लगती हैं. ऐसे में दूसरों के सामने झगड़ा करने की आदत रिश्तों को खराब करने वाली साबित हो सकती है. 

Advertisement
Advertisement
डेट पर जाना 

रिलेशनशिप में आने से पहले से कपल अक्सर ही बाहर जाते हैं, साथ घूमते-फिरते हैं और एकसाथ नई-नई जगह का प्लान बनाते हैं. लेकिन, रिलेशनशिप में आ जाने के बाद यह आदत छूटने लगती है. कपल्स को लगता है कि घर में ही रहना अच्छा है और बार-बार बाहर का प्लान क्या ही बनाया जाए. लेकिन, ऐसा नहीं करना चाहिए. इसके बजाय महीने में एक बार तो साथ में डेट (Date) पर जाना ही चाहिए. आप मूवी नाइट प्लान कर सकते हैं, किसी अच्छे कैफे में जाना या फिर किसी एक्टिविटी को करने के लिए बाहर जाया जा सकता है. 

Advertisement
झगड़ा सुलझाकर सोना 

कपल्स अगर झगड़ा करते हैं तो उन्हें रात के समय झगड़ा सुलझाकर ही सोना चाहिए. झगड़ा (Fight) करके पहली बात कि नींद नहीं आती और दूसरी कि जितनी देर भी सोने की कोशिश की जाए मन में उथल-पुथल ही रहती है. ऐसे में रात के समय अगर झगड़ा हुआ है तो गुड नाइट बोल देने के बजाय एक दूसरे से बात करके झगड़ा सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए. 

Advertisement
स्क्रीन फ्री आवर 

रिलेशनशिप कोच का कहना है कि दिनभर में कम से कम एक घंटा ऐसा होना चाहिए जब आप दोनों एकदूसरे के पास बैठें और फोन को दूर रखें. इस तरह आप सचमुच एकदूसरे को सुन पाएंगे और अपनी बात भी बेहतर तरह से समझा पाएंगे. आप दोनों का पूरा अटेंशन एकदूसरे पर होगा. 

Featured Video Of The Day
PoK, Pakistan से तनाव, सांसदों के दौरे... भारतीय विदेश मंत्रालय के Press Conference | Breaking News