साल खत्म होने से पहले बना रहे हैं घूमने का प्लान? ये रही 4 परफेक्ट डेस्टिनेशन, फैमिली हो जाएगी खुश

Travel Destinations for Winters: आज हम आपके लिए 4 ऐसी परफेक्ट डेस्टिनेशन्स लेकर आए हैं जहां आप जाकर अपनी ट्रिप को मजेदार और यादगार बना सकते हैं. साथ ही यहां के खूबसूरत नजारे देखकर आपकी फैमिली भी एकदम खुश हो जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
साल खत्म होने से पहले कहां घूमने जाएं?
File Photo

Winters Travel Destinations: साल 2025 खत्म होने में अब बस लगभग एक ही महीना रह गया है. साल के आखिरी दिनों में अधिकतर लोग फैमिली के साथ घूमने का प्लान बनाते हैं जिससे वे कामकाज से दूर हंसी-खुशी के साथ साल को विदा कर नए साल की अच्छी शुरुआत कर सकें. कई लोग न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए पहाड़ों पर जाते हैं तो कुछ लोग गोवा के बीच पर पार्टीज का आनंद उठाते हैं. अगर आप भी साल खत्म होने से पहले घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. आज हम आपके लिए 4 ऐसी परफेक्ट डेस्टिनेशन्स लेकर आए हैं जहां आप जाकर अपनी ट्रिप को मजेदार और यादगार बना सकते हैं. साथ ही यहां के खूबसूरत नजारे देखकर आपकी फैमिली भी एकदम खुश हो जाएगी. 

1. जयपुर (Jaipur)

पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकती है. खासतौर से अगर आपको ज्यादा ठंड पसंद नहीं है तो आप फैमिली के साथ यहां घूमने जा सकते हैं. यहां हवा महल, ओमर किले के खूबसूरत नजारे आपके दिल और दिमाग में ही बस जाएंगे. साथ ही यहां के ट्रेडिशनल खाने का स्वाद आपका दिल ही जीत लेगा. 

2. ऋषिकेश (Rishikesh)

अगर आप साल के अंत में मानसिक शांति के लिए ट्रिप पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो ऋषिकेश आपके लिए अच्छी जगह हो सकती है. यहां घाट पर गंगा आरती देखने से एक अलग मानसिक शांति का अनुभव होता है. साथ ही बच्चे यहां राफ्टिंग, जंगल सफारी जैसी एडवेंचरस एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं.

3. गोवा (Goa)

दिसंबर में आप फैमिली के साथ गोवा की ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं. यहां बच्चों के लिए एक से बढ़कर एक वॉटर एक्टिविटीज हैं जो सफर को और भी यादगार बनाती हैं. साथ ही आप साउथ गोवा, कोलवा के शांत और मनमोहक नजारों वाले बीच का मजा ले सकते हैं.

4. मनाली (Manali)

परिवार के साथ घूमने के लिए मनाली बहुत ही अच्छी जगह साबित हो सकती है. यहां बच्चे ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग और स्नो-एक्टिविटीज का मजा उठा सकते हैं. साथ ही अगर आप दोस्तों के साथ जा रहे हैं तो कैंपिंग भी कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इस समय आपको थोड़ी भीड़ का भी सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में आप पहले से ही प्लान बनाकर जाएं. 

Featured Video Of The Day
Dharmendra Passes Away: धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार की इनसाइड स्टोरी| Syed Suhail | Ram Mandir News